

पटना, बिहार की डिजिटल पत्रकारिता ने बीते सप्ताह एक नया इतिहास रच दिया। राजधानी पटना के होटल पनास में आयोजित एक अभूतपूर्व बैठक में राज्य भर के 300 से अधिक डिजिटल पत्रकार, यूट्यूबर, संपादक, एंकर, फील्ड रिपोर्टर और कंटेंट क्रिएटर एक मंच पर इकट्ठा हुए। इस ऐतिहासिक आयोजन की अगुवाई चर्चित डिजिटल पत्रकार मनीष कश्यप ने की, जिनके आह्वान पर बिहार के कोने-कोने से डिजिटल मीडिया से जुड़े लोग पहुंचे।
बैठक का मुख्य संदेश था — “अब वक्त आ गया है कि हम बिखरे नहीं, संगठित हों।” सभी उपस्थित पत्रकारों और क्रिएटरों ने एकमत होकर माना कि डिजिटल मीडिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुटता और संगठन की आवश्यकता है। इसी भावना के साथ ‘डिजिटल योद्धा’ नामक एक नए संगठन के गठन की घोषणा की गई, जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस संगठन की रूपरेखा बैठक में ही तैयार कर ली गई है।

*’डिजिटल योद्धा’ संगठन के प्रमुख उद्देश्य*

*कानूनी सहायता:*
डिजिटल पत्रकारों पर जबरन मुकदमा, दबाव या सेंसरशिप की स्थिति में संगठन कानूनी सहायता उपलब्ध कराएगा। इससे पत्रकारों को अपने अधिकारों की रक्षा करने में मदद मिलेगी।
*सामाजिक सुरक्षा:*
संगठन एक आपातकालीन सहायता कोष, दुर्घटना बीमा और स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाएँ बनाएगा, ताकि पत्रकार किसी भी विपरीत परिस्थिति में सुरक्षित रहें।
*प्रशिक्षण और अपग्रेडेशन:*
तकनीकी प्रशिक्षण, डिजिटल एथिक्स, और फैक्ट-चेकिंग जैसे विषयों पर नियमित वर्कशॉप और सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जिससे पत्रकारिता का स्तर और गुणवत्ता बढ़ेगी।
*आर्थिक सहयोग:*
छोटे क्रिएटरों के लिए सहयोगी योजनाएँ, विज्ञापन नेटवर्क और ब्रांडिंग सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
*बिहार के डिजिटल पत्रकारों के लिए उम्मीद की किरण*
यह बैठक बिहार में डिजिटल पत्रकारिता के इतिहास में मील का पत्थर साबित हो सकती है। ‘डिजिटल योद्धा’ संगठन न केवल पत्रकारों को एक साझा मंच देगा, बल्कि उन्हें सुरक्षा, पहचान और सम्मान भी दिलाएगा। इस पहल से डिजिटल मीडिया जगत में एक नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है। आने वाले समय में यह संगठन डिजिटल पत्रकारों के हितों की रक्षा के साथ-साथ, समाज में उनकी भूमिका को और भी मजबूत करेगा।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com