• Thu. Jan 15th, 2026

117 करोड़ की धोखाधड़ी: लेनदेन वाले 3295 बैंक खातों की पहचान, CBI की 10 स्थानों पर छापेमारी

ByBiru Gupta

Dec 5, 2024

 

 

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में 10 स्थानों पर छापेमारी की. बड़े वित्तीय घोटाले से जुड़े कथित अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी मामले की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई.सीबीआई ने दावा किया है कि 4 दिसंबर को की गई तलाशी के दौरान धोखाधड़ी में शामिल होने के संदेह में 10 लोगों के परिसरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और वित्तीय रिकॉर्ड सहित आपत्तिजनक साक्ष्य जब्त किए गए. गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने और अवैध धन के प्रवाह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

 

सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार, केंद्रीय एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 403, 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज किया है, जो गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) से प्राप्त लिखित शिकायत पर आधारित है.

 

शिकायत के मुताबिक, अज्ञात संगठित साइबर अपराधी और संदिग्ध विदेशी भागीदार पूरे भारत में सुनियोजित वित्तीय धोखाधड़ी कर रहे हैं. अब तक की जांच से पता चला है कि विदेशों से काम करने वाले जालसाज भारत में लोगों को निशाना बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों का इस्तेमाल करते हैं. वे पार्ट-टाइम जॉब स्कैम, कार्य-आधारित धोखाधड़ी और शुरुआती निवेश पर हाई रिटर्न के वादों के जरिये व्यक्तियों को अपने चंगुल में फंसाते हैं.

 

धन को ठिकाने लगाने के लिए फिनटेक प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ितों की ओर से जमा धन को अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले खातों के एक नेटवर्क के माध्यम से जल्दी से ट्रांसफर कर दिया जाता था. इन पैसों को बाद में एटीएम के माध्यम से विदेशों में निकाल लिया गया या ‘पाइपल’ (Pyypl) जैसे फिनटेक प्लेटफॉर्म पर वॉलेट टॉप-अप के लिए इस्तेमाल किया गया, जो पीओएस लेनदेन को छिपाने के लिए सुगम अंतरराष्ट्रीय भुगतान नेटवर्क है.

 

3,295 भारतीय बैंक खातों की पहचान

 

उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2023 से 17 अक्टूबर, 2023 के बीच राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर दर्ज 3,903 शिकायतों के विश्लेषण से पता चला कि जालसाजों ने लगभग 117 करोड़ रुपये की हेराफेरी की. सीबीआई अधिकारी ने कहा कि ये धनराशि मुख्य रूप से दुबई और यूएई के अन्य स्थानों से निकाली गई. जांच में इन धोखाधड़ी वाले लेनदेन में शामिल 3,295 भारतीय बैंक खातों की पहचान की गई. इन खातों के माध्यम से भेजे गए धन का उपयोग क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए भी किया गया.


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *