

छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. शालिग्राम ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपने सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए हैं. बागेश्वर बाबा के छोटे भाई ने वीडियो जारी का बताया “अब उनका अपने भाई धीरेन्द्र शास्त्री से कोई लेना-देना नहीं है. शालिग्राम गर्ग ने कहा आज से मेरे किसी भी मेटर या विवाद को उनसे जोड़ कर ना देखा जाए. हमने उनसे जीवन भर के रिश्ते तोड़ दिए हैं.
शालिग्राम ने तोड़े धीरेंद्र शास्त्री से रिश्ते

शालिग्राम ने वीडियो जारी कर कहा कि जितने भी सनातनी हिंदूओं, बालाजी सरकार और बागेश्वर धाम की छवि जो मेरे कारण धूमिल हुई है, उस विषय को लेकर बालाजी सरकार और बागेश्वर सरकार से माफी मांगते हैं. लेकिन आज से मेरे किसी भी मेटर, विवाद या विषय को बागेश्वर धाम से न जोड़ा जाए, क्योंकि आज से ही उनसे हमने अपने पारिवारिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं. उनसे हमारा कोई रिश्ता या संबंध नहीं है. इसकी जानकारी हमने जिला कोर्ट में भी दे दी है, जिसकी एक कॉपी भी मैंने अपने पास रखी है. इसलिए अब से मेरे किसी भी विषय को बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से न जोड़ा जाए. हमारे सारे संबंध समाप्त हो चुके हैं.”

विवादों में रह चुके हैं शालिग्राम
गौरतलब है कि बागेश्वर बाबा यानि की पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम अकसर विवादों में घिरे रहते हैं. उन पर कई तरह के गंभीर मामले भी दर्ज हो चुके हैं. 21 फरवरी 2023 को एक वीडियो सामने आया था. जिसमें धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम मुंह में सिगरेट दबाकर गालियां देते हुए कट्टा दिखाकर एक शादी समारोह में राई नृत्य को रुकवा रहे थे. साथ ही दलित परिवार से मारपीट कर रहे थे.यह वीडियो गढ़ा गांव का था. इस घटना के बाद शालिग्राम पर एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि बाद में शालिग्राम को जिला कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
सेवादार के घर घुसकर महिलाओं के फाड़े थे कपड़े
इसके अलावा 1 जून 2024 को छतरपुर के बमीठा थाना स्थित गढ़ा गांव में शालिग्राम अपने दोस्तों के साथ सेवादार जीतू तिवारी के घर घुस गए थे. यहां शालिग्राम ने धमकी थी, फिर दूसरे दिन लाठी-डंडा लेकर मारने पहुंच गए थे. घर में मौजूद महिलाएं, बुजुर्ग और नाबालिग को पीटा था और गालियां दी थी. इस घटना में परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि शालिग्राम ने महिलाओं के कपड़े भी फाड़े थे. जब इस घटना का वीडियो सामने आया, तब जाकर बमीठा थाना पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ केस दर्ज किया था.
भाई की हरकतों से धीरेंद्र शास्त्री ने किया था किनारा
भाई की इन हरकतों के चलते धीरेंद्र शास्त्री को कई बार लोगों के ट्रोल का शिकार होना पड़ा था. हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने यह कहते हुए किनारा कर लिया था कि मैं कानून के साथ हूं, शालिग्राम के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शल ले. जबकि कुछ दिनों बाद अपने बयान पलटते हुए भी नजर आए थे. 27 फरवरी को टीकमगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने “कहा था कि एकतरफा कभी सत्य नहीं होता है. एक पक्ष कभी सत्य नहीं होता है. एक हाथ से कभी ताली नहीं बजती.”
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com