
सरायकेला जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने चौका स्थित नर्सिंग इस्पात कंपनी के बाहर गलत तरीके से खड़ी भारी मालवाहक वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की हैं ।
मोटरयान अधिनियम के तहत कई सारे वाहनों से अर्थदंड वसूला गया।

परिवहन पदाधिकारी कंपनी प्रबंधन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वाहनों को नो पार्किंग एरिया में न खड़ा करें। अगर भविष्य में ऐसा पाया जाता है, तो कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
