
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां महागठबंधन में सीट शेयरिंग की खींचतान जारी है, वहीं एनडीए में उम्मीदवारों के नामों की घोषणाएं जोरों पर हैं। बीजेपी, जेडीयू और हम के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपनी पार्टी के 14 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।
एलजेपीआर ने जिन नेताओं को टिकट दिया है, उनमें पूर्वी चंपारण के गोविन्दगंज से राजू तिवारी, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, सिवान के दरौली (अनु.जाति) से विष्णु देव पासवान और सारण के गरखा (अनु.जाति) से सीमांत मृणाल शामिल हैं। इसके अलावा बेगूसराय के साहेबपुर कमाल से सुरेन्द्र कुमार, बखरी (अनु.जाति) से संजय कुमार, खगड़िया के परबत्ता से बाबुलाल शौर्य, भागलपुर के नाथनगर से मिथुन कुमार और पटना के पालीगंज से सुनील कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। साथ ही रोहतास के डेहरी से राजीव रंजन सिंह, बक्सर के ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, कटिहार के बलरामपुर से संगीता देवी, जहानाबाद के मखदुमपुर से रानी कुमारी और औरंगाबाद के ओबरा से प्रकाश चंद्र को टिकट मिला है।

एनडीए में सीटों का बंटवारा पहले ही तय हो चुका है, जिसमें बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें, एलजेपीआर को 29 सीटें, जबकि जीतन राम मांझी की हम और उपेन्द्र कुशवाहा की आरएलएम को 6-6 सीटें मिली हैं। हालांकि, सीट शेयरिंग के बाद भी कुछ सीटों पर विवाद जारी है। मांझी ने मखदुमपुर और बोधगया सीट से उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है, जबकि महुआ और चकाई सीटों को लेकर भी असहमति बनी हुई है। इसी बीच, उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले और कहा कि एनडीए में सब कुछ अब ठीक रहेगा।

There is no ads to display, Please add some






Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com