
बिहार की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किया। मंगलवार, 14 अक्टूबर को उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें भाजपा का पट्टा पहनाकर संगठन में शामिल किया, जिसके बाद दूसरी उम्मीदवार सूची में उनका नाम सामने आया। मात्र 25 वर्षीया मैथिली ठाकुर मधुबनी क्षेत्र की रहने वाली हैं और अपनी सुरीली आवाज़ तथा लोकगायन से व्यापक पहचान रखती हैं।लेकिन टिकट मिलते ही भाजपा के स्थानीय संगठन में असंतोष की लहर दौड़ गई।

पार्टी के सातों मंडलों के अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से मैथिली ठाकुर के चयन का विरोध किया है और स्थानीय नेता संजय उर्फ पप्पू सिंह के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। विरोध दर्ज कराने वालों में तारडीह पूर्वी के पुरुषोत्तम झा, तारडीह पश्चिमी के पंकज कंठ, घनश्यामपुर पूर्वी के सुधीर सिंह, घनश्यामपुर पश्चिमी के चंदन कुमार ठाकुर, नगर मंडल के रणजीत कुमार मिश्रा, अलीनगर पश्चिमी के गंगा प्रसाद यादव और अलीनगर पूर्वी के लाल मुखिया शामिल हैं।

इन मंडल अध्यक्षों का कहना है कि संगठन को वर्षों से मज़बूत करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है और बाहरी उम्मीदवार को तरजीह देना उचित नहीं है। विरोध करने वाले नेताओं ने पार्टी आलाकमान को चुनौती दी है कि यदि एनडीए अलीनगर में जीत हासिल करे, तो वे सार्वजनिक जीवन से किनारा कर लेंगे। वहीं, कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह उर्फ पप्पू भइया के पक्ष में नारे लगाकर यह स्पष्ट कर दिया है कि क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की नाराज़गी को पार्टी नेतृत्व को गंभीरता से लेना होगा।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
