
रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के एसीपी जे हुसैन के नेतृत्व में जाली लांटरी के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर मगंलवार को बराकर शहर के सुकांत पल्ली से गिरफ्तार संजय साव उर्फ झंटू को आसनसोल न्यायालय को सुपुर्द किया हैं। जिसके पास से झारखंड से लाइ गई नकली लांटरी बरामद की गई है और आगे की पूछताछ के लिए सात दिन के रिमांड पर मांगा जायेगा। जिससे गिरोह से जुड़े लोगों तक पहुंच सके।

इस संबंध में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के एसीपी जे हुसैन ने बराकर फाड़ी के प्रभारी सुकांत दास की तारीफ करते हुए कहां कि क्राइम से संबंधित उनका नेटवर्क बहुत बेहतर हैं। जिसकी सूचना पर बराकर शहर के मनबड़िया के निकट सुकांत पल्ली से जाली लांटरी बेचने के आरोप पर संजय साव को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए आरोपी से अभी कइ राज खुलवाए जायेंगे और उनके नेटवर्क का भंडाफोड किया जाएगा। जिससे असली आरोपी पकड़ाए जा सके। वहीं बराकर फाड़ी के प्रभारी सुकांत दास ने बताया कि गिरफ्तार संजय साव असली में नकली लांटरी मिलाकर बेचता था। जिससे उपभोक्ता असली और नकली में फर्क नहीं समझ सके।

एसीपी जे हुसैन ने कहां छठ पर्व के दो दिन पहले बराकर पुलिस ने आधा दर्जन छिनतइबाज महिलाओ समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था। जो बराकर फाड़ी प्रभारी सुकांत दास की बड़ी उपलब्धी रहीं। उन्होंने कहां कि अगर वह गिरोह नहीं पकड़ा जाता तो बराकर समेत कई नदी घाट पर छिनतइ की कइ घटना घट सकती थी। जिसे समय रहते बराकर पुलिस ने अंकुश लगाया।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के एसीपी जे हुसैन की इस कार्रवाई से कुल्टी, बराकर, नियामतपुर, डीसरगढ समेत कई इलाके जाली लांटरी के कारोबार से जुड़े सिंडीकेट अपराधियों के बीच हडकंप मचा हुआ हैं। इस के पूर्व भी अवैध लांटरी संचालकों के विरुद्ध कइ बार कार्रवाई हो चुकी हैं। उसके बावजूद यह अवैध कारोबार बंद नहीं हो रहा हैं। जिससे भोले-भाले उपभोक्ता ठगी के शिकार हो रहे हैं। वहीं राज्य सरकार को राजस्व के रूप में भारी आर्थिक नुकसान हो रहा हैं।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
