

बलियापुर – जमियत ओलमाए हिन्द के नायब सदर हजरत मौलाना सैयद असजद मदनी के 25 सितंबर धनबाद के महाराजगंज मदरसा जामेउल उलूम आगमन को ले ओलमाओ की एक बैठक सदर जमियत ओलमा धनबाद के सदर मुफ्ती अब्दुल हई कासमी की अध्यक्षता में बैठक हुई। आगमन की तैयारी को ले चर्चा हुई। बैठक में जमियत ओलमाए हिन्द झारखंड के मुफ्ती मो शाहबुद्दीन साहब, बलियापुर मदरसा इस्लामिया के जनरल सेक्रेटरी मो शोहराब,नायब सदर मौलाना ताहा,नायब सदर अमजद,हाफीज इमदाद,कारी सलीम, मुफ्ती सलमान कासमी, मास्टर सज्जाद, मुफ्ती सज्जाद, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना मुमताज, मौलाना सलीम,कारी जैनुल, मौलाना शमशुल, हाफीज वजीर,सादिकुल अमीन समेत सैकड़ों की संख्या में ओलमाए मौजूद थे।
दोलाबड़ में रेगुलेटर चोरी

बलियापुर – दोलाबड़ स्थित मोको ब्रह्मत्रर के चुन्नूडीह आदिवासी टोला में हाल ही में लगा सोलर पानी टंकी का रेगुलेटर मशीन शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गया। रविवार की सुबह गांव की महिलाएं जब पानी लाने सोलर पानी टंकी के पास पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। चोरों द्वारा रेगुलेटर चोरी कर लेने से सोलर पानी टंकी से पानी आपूर्ति ठप पड़ गई है। सोलर पानी टंकी इसी रेगुलेटर से चालू हुआ करता था। मशीन के चोरी हो जाने तथा पानी आपूर्ति बंद हो जाने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। लोगों ने इसकी सूचना पंचायत की मुखिया सुनीता मल्लिक के पति राकेश मल्लिक को दे दी है।

शिशु विद्या मंदिर बलियापुर में शिक्षक सम्मेलन
बलियापुर – शिशु विद्या मंदिर बलियापुर में रविवार को शिक्षक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी पुराने एवं वर्तमान शिक्षकों ने भाग लिया विद्यालय के निदेशक रामानुज प्रसाद ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पुराने शिक्षकों से अनुभव साझा कर शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अवकाश प्राप्त शिक्षक साधन चटर्जी एवं परितोष घोषाल मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो काफी आकर्षक रहा. पूर्ववर्ती शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।
बलियापुर गणेश मेला में भक्ति जागरण कार्यक्रम
बलियापुर – बलियापुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में शक्ति क्लब की ओर से सार्वजनिक गणेश पूजा के मौके पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो ने किया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध ठाकुर जिंष्णु म्यूजिकल ग्रुप द्वारा जागरण प्रस्तुत किया गया। जागरण में सुप्रसिद्ध गायिका रेखा गुप्ता एवं आरती कुमारी ने अपने भक्ति गीतों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उनके मधुर गायन पर हजारों महिला, पुरुष, बच्चे-बच्चियां भक्ति रस में झूम उठे और चारों ओर “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे गूंजते रहे। मौके पर
मुखिया विजय गोराई, गणेश महतो, शैलेन मंडल, मुकुल चन्द्र रोहिदास, स्वपन कुमार महतो, रविन्द्र वर्मा, मनीष अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, जीतू अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, रमेश पाल, मोहन दास प्रेम चंद पाल, मोहन स्वर्णकार, जगन्नाथ दास, बंशीधर पाल, अतुल केसरी, आशीष पाल, रोहित पाल, कन्हाई दास, सौरभ पाल, दीपक गोराई, कार्तिक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
रखितपुर में इस्लामिक क्विज कंपटीशन का आयोजन
बलियापुर – रखितपुर मदरसा अहले सुन्नत में रविवार को आला हज़रत एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउन्डेशन की ओर से इस्लामिक क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया। 100 छात्र, छात्रा ने भाग लिया। क्विज में खातिम ईमाम रखितपुर,मौलाना मोहर्रम अली,तंजीम का सदर कारी मोबिन रिज़वी,मदरसा का मोहतमिम मौलाना तस्लीम रजा,बाघमारा का ईमाम मौलाना हासिम रजा,आमझार के ईमाम साहब और लालाडीह का ईमाम साहब के अलावे फाउंडेशन से मो नाजिम अंसारी ,हाफिज व कारी आशिफ रजा,जावेद अख्तर,मो शाहनवाज हुसैन, जियाउल,नदीम,रिजवान,मो हकीमुद्दीन अंसारी, अताउल अंसारी,इमरान अंसारी,आदि उपस्थित थे।
ग्रामीणों की समस्या को लेकर पलानी पहुँचे विधायक चंद्रदेव महतो
बलियापुर के पलानी क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्या की जानकारी मिलते ही विधायक चंद्रदेव महतो रविवार को पलानी गाँव पहुँचे और हालात का जायज़ा लिया।
रेलवे द्वारा पलानी के वेदमा कुली, मोहुलटांड़, मंडल टोला, शहर धार और हुचुक टांड़ की ओर जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिए जाने से ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अब लोगों को खेती करने एवं अपने ही रिश्तेदार गाँव तक पहुँचने के लिए लगभग चार किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि रेल लाइन के दोनों ओर उनकी लगभग 100 से 150 एकड़ खेती की जमीन है, जहाँ वे वर्षों से खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का गुज़ारा करते हैं। लेकिन रेलवे द्वारा रास्ता बंद कर देने से वे अपनी ही ज़मीन तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। नतीजतन, वे खेती से वंचित हो रहे हैं और उनकी रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
समस्या की गंभीरता को देखते हुए विधायक चंद्रदेव महतो स्वयं पैदल चलकर करीब दो किलोमीटर का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी पीड़ा को समझा और आश्वासन दिया कि रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान कराने की माँग करेंगे।
विधायक महतो ने कहा कि रेलवे से अंडरपास निर्माण और अस्थायी रूप से बैरिकेड हटाकर ग्रामीणों को उनकी जमीन और गाँव तक पहुँच की सुविधा देने का अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर रेलवे ने उनकी माँगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
ग्रामीणों ने विधायक की सक्रियता और आश्वासन के लिए उनका धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा। मौके पर जमीनी महतो , आमिनी महतो, हलदर महतो ,शीतल दत्ता ,चंदन भूमिहार,सचिन मंडल, मंटू मंडल, कमेंद महतो ,माथुर मंडल, जयपाल महतो ,राजाराम रवानी, बनमली कुंभकार , गोपाल मंडल, गौतम मंडल, रंजीत महतो, दिनेश महतो ,अनिल महतो, आमोद बाउरी,अमित बनर्जी, रोहित महतो , वरुण महतो ,रोशन महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे l
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com