

बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल में डीवीसी प्रबंधन द्वारा गोविंदपुर डी पंचायत की निजी कॉलोनियों में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध को लेकर रविवार को गोविंदपुर डी पंचायत सचिवालय में पंचायत की मुखिया चंदना मिश्रा की अध्यक्षता में प्रबुद्ध लोगों, पंचातय प्रतिनिधियों, राजनीतिक दल के नेताओं एवं पंचायत वासियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रुप से भाजपा के पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिप सदस्य भरत यादव, जिप सदस्य शहजादी बानो, श्रवण सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य मोती लाल महतो, कांग्रेस नेता रिंकू सिंह सहित कई मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए भरत यादव ने कहा कि पूर्व में डीवीसी से बिना मीटर के बिजली मामले को लेकर कई बार आंदोलन एवं मुख्यालय कोलकाता में वार्ता की गई थी। बाद में पंचायत के लोगों की सहूलियत को देखते हुए मीटर के तहत बिजली लोगों को मिली थी। कहा कि वर्तमान में डीवीसी प्रबंधन स्मार्ट मीटर के तहत बिजली सप्लाई करने पर आमदा है जबकि स्मार्ट मीटर में कई खामियां हैं जिसके कारण डीवीसी के कामगारों, सप्लाई एवं ठीका मजदूरों, पेंशनरों एवं आम लोगों तथा दूकानदारों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। कहा कि उपरोक्त सभी लोगों का विरोध करना लाजमी है क्योंकि स्मार्ट मीटर में अनाप शनाप बिलिंग आ रही है। साथ ही इसकी सुनवाई स्थानीय स्तर पर करने वाला कोई नहीं है। सुनवाई करने वाले लोग कोलकाता एवं बेंगलोर में रहते हैं। कहा कि डीवीसी के लिए यह बेहद शर्मनाक बात है कि जो कर्मचारी, मजदूर एवं अधिकारी दिनरात मशक्कत करके बिजली उत्पादन का कार्य कर रहें हैं उनकी बिजली स्मार्ट मीटर के कारण कभी भी काट दी जाय। कहा कि यह कामगारों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

झारखंड सरकार की तर्ज पर दो सौ यूनिट फ्री बिजली दे डीवीसी प्रबंधन- भरत यादव ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन राज्य सरकार के एनओसी के बाद ही स्मार्ट मीटर के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली देने का काम कर रही है, तो डीवीसी भी राज्य सरकार की ही तरह अपने उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट बिजली फ्री में देने का काम करे।

किसी कीमत पर नहीं लगेगा स्मार्ट मीटर- पंचायत की मुखिया चंदना मिश्रा ने कहा कि पूर्व में गोविंदपुर डी पंचायत में डीवीसी प्रबंधन के कारण पंचायत के लोगों से जो गलती जाने अनजाने में हुई है उसे दुबारा दुहराया नहीं जाएगा। और किसी भी कीमत पर डी पंचायत में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य नहीं करने दिया जाएगा। प्रबंधन वर्तमान में जिस मीटर के तहत बिजली देने का काम करते आ रही है उसी के तहत बिजली की सप्लाई जारी रहेगी। कहा कि एक भी घर में स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिया जाएगा।
एक होकर करें विरोध और दें मुंहतोड़ जवाब- जिप सदस्य शहजादी बानो ने कहा कि जिस प्रकार गोविंदपुर ए, बी एवं एफ पंचायत के ग्रामीण एक जुट होकर बिजली के मामले में डीवीसी प्रबंधन को करारा जवाब देने का काम करते आ रहें हैं, उसी प्रकार से डी पंचायत के लोग भी एकजुट होकर स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करें। कहा कि डीवीसी प्रबंधन को उनके जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत किसी भी पंचायत में स्मार्ट मीटर लगाने नहीं दिया जाएगा। भाजपा नेता श्रवण सिंह ने कहा कि डीवीसी के बिजली की व्यवस्था लचर और पुरानी है और कनेक्शन स्मार्ट मीटर के तहत देने पर प्रबंधन आमदा है जिसमें कई खामियां हैं। कॉलोनी की सारी स्ट्रीट लाईटें बंद है। रिंकू सिंह एवं सुषमा कुमारी ने कहा कि एकजुट होकर डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करने की जरुरत है और आंदोलन में पंचायत से लेकर विधायक एवं सांसद के साथ की भी मदद लेने की जरुरत है।
12 अगस्त को बिजली काटेगा प्रबंधन- बैठक में सभी को जानकारी के क्रम में कहा गया कि 12 अगस्त को एक बार फिर डीवीसी प्रबंधन स्मार्ट मीटर से कनेक्शन लेने वाले लोगों की बिजली काटने का कार्य करेगी। कहा कि प्रबंधन के द्वारा 24 जुलाई की तरह दुबारा स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली काटने का कार्य 12 अगस्त को किया गया। तो स्थानीय स्तर पर जमकर विरोध एवं आंदोलन किया जाएगा।
13 को रैली के बाद प्रबंधन को दिया जाएगा मांगपत्र- बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया। कि 13 अगस्त को डी पंचायत सचिवालय से एक रैली की शक्ल में जुलूस पावर प्लांट गेट पर जाकर प्रबंधन की स्मार्ट मीटर की नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा और प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को एक मांग पत्र देने का कार्य करेगा। आंदोलन को लेकर एक कमिटी का भी गठन किया जाएगा। कमिटी में शामिल लोग बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, सांसद सीपी चौधरी से मिलकर पंचायत के लोगों की भावनाओं एवं स्मार्ट मीटर की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाने का काम करेंगे। पेंशनर सुरेश प्रसाद ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन मोती लाल महतो ने किया। बैठक में मुख्य रुप से उप मुखिया देवंती देवी, वार्ड सदस्य राजेश दूबे, कौशल सिंह, रजनी नैयर, राजकुमारी देवी, नागेश्वर प्रजापति, रामेश्वर साव, भैरव महतो, धरम सिंह, इंदरजीत सिंह, रवि नंदन पंडित, महेश कुमार, मुन्ना चौबे, सोनी मिश्रा, नीतू ठक्कर, केके तिवारी, राजलक्ष्मी, एके देव, सुशील सिंह, रणबिजय सिंह, पशुपति सिंह, अरुण गुप्ता, अनिल पासवान, विशाल सकूजा, प्रदीप मजुमदार, मकसूद, नागेश्वर साव सहित सैकड़ों की संख्या में पंचायतवासी मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com