

बलियापुर – झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड आंदोलन के प्रणेता, सांसद एवं वर्तमान राज्यसभा सदस्य दिशोम गुरुजी के निधन पर झारखंड सुड़ी समाज कल्याण समिति ने बलियापुर में शोक सभा का आयोजन किया । समिति के सदस्यों ने स्वर्गीय दिशोम गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि झारखंड के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
शोक सभा में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मंडल, जिला महासचिव शैलेन मंडल, सत्यजीत मंडल, फटीक मंडल, अशोक मंडल, हिरेण मंडल, गौउर मंडल, धनंजय मंडल, उत्तम मंडल, पिंटू मंडल, श्यामापद मंडल, माधव मंडल, सुनील मंडल, विजय मंडल, शम्भू मंडल, ललित मंडल, प्रशांत मंडल, उज्ज्वल मंडल एवं मनोज मंडल राजीव मंडल सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।पहाड़पुर में मुखिया संघ ने शोक सभा का आयोजन किया गुरुजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण किए ।टेंपो स्टैंड में टेंपो संघ बलियापुर के टेंपो चालकों ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी मोहम्मद मुमताज कार्तिक नूर माली देवाशीष पांडेय विष्णु महतो आदि मौजूद थे

सुप्रीमो शिबू सोरेन के निधन पर मुखिया संघ ने शोक सभा का आयोजन

बलियापुर: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को पहाड़पुर में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया। मौके पर मुखिया गणेश महतो, मुखिया दिलीप कुमार महतो, मुखिया उत्तम चौबे, सुनील महतो, अरूण महतो आदि मौजूद थे। वहीं आसनबनी में भी शिबू सोरेन के याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर अमृत महतो आदि मौजूद थे।
बलियापुर क्षेत्र में कच्चे मकान में रहने वाले के लिए बना आफत का बारिश
प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी एवं समाजसेवी आशीष महतो ने किया दौरा
बलियापुर बिरसिंहपुर पंचायत के सीतलपुर पाल टोला गांव में अभी भी है लोग विकास से कोसो दूर कुछ दिनों से भारी वर्षा के कारण लोग अपने आशियाना मिट्टी के घर को बचाने के कर रहे हैं कोशिश सुनने वाला कोई नहीं है आखिर कौन सुनेगा इन लोगों का फरियाद केंद्र सरकर और राज्य सरकर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना आबुआ आवास योजना राज्य में चल रहा है लेकिन सही लाभों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है कुछ बीचोलियों एव भ्रष्टाचार लोगों के चलते गलत लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है आवास योजना से वंचित लाभुकों भक्ति देवी अनुपाल सिखा पाल सरस्वती देवी चंपा पाल मंजू पाल सुनील पाल आदि लोग आवास योजना का लाभ से वंचित है वही जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशीष महतो ने कहा कि इन लोगों को न्याय दिलाने योजना का लाभ दिलाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और धनबाद उपयुक्त के समक्ष रखेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे वहीं दूसरी ओर बलियापुर पश्चिम पंचायत के शेख आजाद का कच्चा मकान बारिश के चलते ढह गया घर के लोग बाल बाल बच्चे प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी समाजसेवी सपन कुमार महतो ने बलियापुर मस्जिद टोला का दौरा किया जिसमें कई कच्चे मकान ढह गए हैं उप प्रमुख आशा देवी ने कहा अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष समस्याओं को रखा जाएगा एवं उचित मोवाजा दिलाने का प्रयास करूंगी
गुरुजी का बलियापुर से काफी लगाव था
बलियापुर – बलियापुर प्रखंड स्थित आदिवासी बहुल खितूडीह गांव दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आंदोलन का गवाह रहा है। रांगामाटी केवन बस्ती के सोनाराम सोरेन, लखीराम सोरेन, मोतीलाल हांसदा, केके स्कूल बस्ती के सीताराम सोरेन आदि सत्तर के दशक में शिबू सोरेन के नेतृत्व में टुंडी से धनबाद तक वे सोनोत संथाल समाज के आंदोलन के सारथी रहे। ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगों ने दिशोम गुरु तो गांव में बैठक करते नही देखा पर दिशोम गुरु के आंदोलन की गाथा पूर्वजों से सुनी। लोगों का कहना है कि दिशोम गुरु शुरू से ही काफी आक्रामक तेवर के थे। टुंडी से धनबाद व दुमका तक उन्होंने संथाल समाज को गोलबंद किया।महाजनो एवं सुदखोरो के खिलाफ कई लड़ाईयां लड़ी खासकर संथाल समाज हमेशा उनका ऋणी बना रहेगा।दिशोम गुरु के निधन को ले मार्माहत खितूडीह सहित पूरे झारखंड में शोक का माहौल है। शोषित पीड़ित आदिवासी समाज ने आज अपना अभिभावक खो दिया। लोगों का मानना है कि निकट भविष्य में इसकी भरपाई करना संभव नहीं है।
बलियापुर से सैकड़ो नेता कार्यकर्ता गुरु जी के अंतिम दर्शन के लिए नेमरा गांव पहुंचे
बलियापुर मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता दिशाेम गुरू शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए नेमरा गांव पहुंचे एवं गुरु जी का अंतिम दर्शन नम आंखों से किए जाते समय बोकारो जैना चौक मे दिशोम गुरु शिबू सोरेन चौक का उद्घाटन किया गया।निर्मल रजवार, हैदर अली अंसारी ईश्वर मरांडी अब्दुल कादिर नादिर शम्स मोहम्मद आमिर।राजेंद्र हेंब्रम, सुदाम रजवार, विजय महतो, बाबर खान, राजेश हेंब्रम,खुसरद्दीन अंसारी, इदरीश अंसारी, शेख खातिर, बाणेश्वर मरांडी, आदि मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com