कुल्टी, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के श्रम राज्य मंत्री मलय घटक के सहयोग से मंगलवार को कुल्टी के बड़ाकर बस स्टैंड पर पांच दिवसीय श्रमिक शिविर का शुभारंभ किया गया. यह पहल कुल्टी ब्लॉक आईएनटीटीयूसी (INTTUC) द्वारा की गई है, जिसका उद्देश्य मेहनतकश मजदूरों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना है.
योजनाओं का लाभ दिलाने का लक्ष्य
कुल्टी ब्लॉक आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष बाबू दत्त ने बताया कि इस शिविर का मुख्य लक्ष्य दिहाड़ी मजदूरों को मुख्यमंत्री द्वारा दी गई योजनाओं से जोड़ना है. उन्होंने बताया कि शिविर 5 जुलाई तक चलेगा और इसमें 18 से 60 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं. बाबू दत्त के अनुसार, इन पांच दिनों में लगभग 1000 लोगों को विभिन्न श्रम योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें वृद्धा पेंशन और सड़क दुर्घटना से संबंधित योजनाएं शामिल हैं. शिविर के पहले दिन ही करीब 100 लोगों ने योजना का लाभ पाने के लिए फॉर्म भरे.
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
शिविर के उद्घाटन के अवसर पर कुल्टी बोरो चेयरमैन शताब्दी भंडारी, कुल्टी ब्लॉक आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष बाबू दत्त, स्थानीय पार्षद जोगा मंडल, पूर्व पार्षद सजल घोष, पूर्व पार्षद सुमिता घोष, माइनॉरिटी के सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजा खान, जतिन गुप्ता, माणिक बिद, गुड्डू खान सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे.