

पत्रकार चंचल गोस्वामी
क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल, बारियो, नॉलेज विलेज, गोविंदपुर, धनबाद के प्रांगण में 10वीं रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर–2025 का अत्यंत गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “Innovate to Elevate” रही, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मक सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, सामाजिक चेतना एवं आत्मविश्वास का विकास करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. धीरज कुमार, उप-निदेशक, आईआईटी (आईएसएम), धनबाद ने प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों, परियोजनाओं एवं नवाचार आधारित कार्यों का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षणिक आयोजन विद्यार्थियों को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उन्हें व्यवहारिक अनुभव, समस्या-समाधान क्षमता और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।
विशिष्ट अतिथि श्री धर्मेंद्र कुमार दुबे, सर्किल ऑफिसर, गोविंदपुर ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज की शिक्षा में करियर मार्गदर्शन और कौशल विकास का समावेश अत्यंत आवश्यक है।
लायन पीएमजेएफ संजय कुमार, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस क्लब इंटरनेशनल (डिस्ट्रिक्ट–322A) ने कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों में सेवा भाव, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करते हैं।
विशेष अतिथि के रूप में डॉ. मसूम आलम उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति, अनुशासन और आत्मविश्वास की खुले मन से सराहना की।
प्रदर्शनी के मूल्यांकन हेतु जज के रूप में श्रीमती मौसमी दास की गरिमामय उपस्थिति रही।
उनके मार्गदर्शन में विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट परियोजनाओं का चयन किया गया। कार्यक्रम में लायन अनुराग प्रदीप, डॉ. आर. के. शर्मा, श्री प्रशांत सिंह, विद्यालय के सभी अभिभावकगण, कार्यक्रम समन्वयक श्री अरबिंदो रेवानी तथा विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनकी सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को और अधिक प्रभावशाली बनाया।
एजुकेशन फेयर में भाग लेने वाले प्रतिष्ठित संस्थान
एजुकेशन फेयर के अंतर्गत देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों ने सहभागिता की, जिनमें—
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, अरका जैन यूनिवर्सिटी, सीजीसी–लांद्रा कैंपस, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, महारिशि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी, बी.आर. डिजाइन कॉलेज, एमआईटी–डब्ल्यूपीयू यूनिवर्सिटी तथा बेनेट यूनिवर्सिटी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इन संस्थानों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, करियर विकल्पों एवं भविष्य की संभावनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
जज द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ परियोजनाएँ
जज श्रीमती मौसमी दास द्वारा विभिन्न स्तरों पर निम्नलिखित परियोजनाओं को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया—
नर्सरी:
• Sense Organs
• Say No to Plastic
• वर्णमाला
एल.के.जी.:
• Means of Transport
• Parts of Plant
यू.के.जी.:
• Best from Waste
ई.वी.एस.:
• Periscope
• Respiratory System
• Fire Detection System
Humanity:
• Automatic River Cleaning System
• Panchayati Raj System
• Swadeshi Movement
English:
• Preposition
Science:
• Carbon Purification for Industry
• Smart Stick for Blind Person
• Pascal Bascule
• Extraction of Thread from Snake Plant
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजेता दास ने स्वागत भाषण में विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, शिक्षकों के समर्पण तथा विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी पर प्रकाश डाला। विद्यालय के निदेशक श्री ईसा शमीम ने आयोजन की सफलता के लिए सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं समन्वयक टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रधानाचार्या एवं निदेशक दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा किए गए समस्त प्रयास एवं उपलब्धियाँ वे विद्यालय के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) मोहम्मद शमीम अहमद के दूरदर्शी नेतृत्व, सतत मार्गदर्शन और प्रेरणा को समर्पित करते हैं, जिनकी सोच और दिशा में क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण, विजेताओं की घोषणा एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। 10वीं रेनबो प्रदर्शनी एवं एजुकेशन फेयर–2025 विद्यार्थियों के लिए सीखने, अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास का सशक्त मंच सिद्ध हुआ तथा यह स्पष्ट संदेश दिया कि नवाचार के माध्यम से ही शिक्षा और समाज दोनों का सतत उत्थान संभव है।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

