
झारखंड स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के तीसरे दिन दारू प्रखंड में उत्साह और जोश से भरी साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लेकर राज्य की एकता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान “स्वस्थ झारखंड – स्वच्छ झारखंड” और “एकता में है शक्ति” जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति और गर्व की भावना से ओतप्रोत हो उठा।
रैली की शुरुआत दारू सरस्वती हाई स्कूल मैदान से हुई और यह दारू थाना परिसर तक निकाली गई। इस दौरान प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी, विद्यालयों के शिक्षक तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।

प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून राशिद ने कहा कि, “झारखंड की 25वीं वर्षगांठ पर युवाओं की सहभागिता राज्य के उज्जवल भविष्य की झलक है। साइकिल रैली जैसे आयोजन युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।”

अंचल अधिकारी राम बालक कुमार ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि, “ऐसे आयोजन समाज में एकजुटता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।”
दारू थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन ने कहा कि, “युवाओं का यह उत्साह समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में प्रेरक संदेश देता है।”
वहीं सी.आर.पी मीनाक्षी अंबष्ठा ने रैली के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कहा कि, “यह रैली युवाओं में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना का उदाहरण है। झारखंड की रजत जयंती पर यह आयोजन राज्य की नई दिशा और सोच को दर्शाता है।”
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय दारू के प्रधानाध्यापक धीरज कुमार और राजकीय मध्य विद्यालय दारू (बालक) के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर ने भी पूरे कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।
धीरज कुमार ने कहा कि, “साइकिल रैली न केवल स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश देती है, बल्कि युवाओं को एकजुट होकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा भी देती है।”
वहीं नंदकिशोर ने कहा कि, “ऐसे कार्यक्रम बच्चों में टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं। झारखंड की युवा पीढ़ी ही राज्य के विकास की सच्ची धुरी है।”
दारू पंचायत मुखिया सुनील कुमार ने रैली के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, प्रखंड कर्मियों तथा मीनाक्षी अंबष्ठा, धीरज कुमार और नंदकिशोर के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, “झारखंड स्थापना दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे राज्य की उपलब्धियों और आत्मगौरव का प्रतीक है।”
कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय प्रबंधन, प्रखंड कर्मी, शिक्षकगण, सी.आर.पी मीनाक्षी अंबष्ठा, प्रधानाध्यापक धीरज कुमार, प्रधानाध्यापक नंदकिशोर और रिंकू कुमार साथ नागेन्द्र सिन्हा, बासुदेव कुमार, कामेश्वर, अजय, ओर अन्य अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही। पूरे क्षेत्र में झारखंड महोत्सव का उल्लासपूर्ण माहौल देखने लायक था।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
