
रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी ट्रैफिक गार्ड की ओर से धूमधाम से काली पूजा का आयोजन किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि कुल्टी ट्रेफिक गार्ड की ओर से डीबूडीह के समीप काली पूजा का आयोजन किया गया ।

जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डीसीपी ट्रैफिक एसीपी ट्रैफिक की मौजूदगी में विधिवत किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक विभाग की ओर से आसपास के क्षेत्र के जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया ।

विभाग की ओर से बताया गया कि ट्रैफिक विभाग की ओर से काली पूजा का आयोजन किया गया है । पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच और भी बेहतर संबंध बनाने के उद्देश्य से तथा जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से साड़ी का वितरण किया गया । साड़ी वितरण के दौरान ट्रैफिक विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे ।
जिन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी प्रदान किया । कार्यक्रम का आयोजन कुल्टी ट्रेफिक गार्ड प्रभारी चिन्मय मंडल के नेतृत्व में आयोजित किया गया । इस अवसर पर अधिकारियों के अलावे ट्रैफिक विभाग के अन्य कर्मी तथा सिविक पुलिस के जवान मौजूद थे ।
There is no ads to display, Please add some






Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com