
नवीनगर से संदीप कुमार की रिपोर्ट
नवीनगर आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए नवीनगर शहर में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली दुर्गा चौक से प्रारम्भ होकर नगर के शनिचर बाजार,मंगल बाजार,न्यू एरिया,बस स्टैण्ड आदि मुख्य मार्गों से होते हुए अनुग्रह नारायण स्टेडियम में समाप्त हुई। मार्च में जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री, उप समाहर्ता औरंगाबाद रत्ना प्रियदर्शिनी, आपदा विभाग से अंतरा कुमारी, खेल पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, बीडीओ अरुण सिंह, सीओ निकहत परवीन, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती सहित जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।वही

रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं, स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागी हाथों में कैंडल तथा मतदान के महत्व को दर्शाते स्लोगन, बैनर और पोस्टर लिए हुए थे। वही अनुग्रह स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने सभी लोगों से बढ़कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अत्यंत आवश्यक है।

इस प्रकार की जागरूकता रैलियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। जागरूक मतदाता ही अपने मताधिकार का सही उपयोग कर सकते हैं और देश के भविष्य को आकार देने में भागीदार बन सकते हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। इस तरह के आयोजनों से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ती है और वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित होते हैं ।
वही रैली के दौरान “पहले मतदान, फिर जलपान”, “मतदान है लोकतंत्र की जान” और “सशक्त लोकतंत्र के लिए करें मतदान” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए रचनात्मक पोस्टर्स ने लोगों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। रैली के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ ली। इस रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाना तथा लोकतंत्र की मजबूती हेतु शत-प्रतिशत मतदान को बढ़ावा देना रहा।
मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च में कार्यक्रम में बीइओ राजनरायन राय, बीपीआरओ, मुकेश कुमार, मध्यान भोजन के बीआरपी जुबैरिया खातून,के आर पी राजकुमारी, बीएचएम संतोष कुमार,शिक्षक धनंजय सिंह, चुन्नू सिंह,ओम प्रकाश अग्रवाल,बिनोद दास,राजेश सिंह, धर्मवीर सिंह,इंदल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
There is no ads to display, Please add some






Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com