• Fri. Oct 3rd, 2025

भक्ति जागरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Byadmin

Oct 3, 2025

 

नवीनगर से संदीप कुमार की रिपोर्ट

नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के जनकपुर पोखरा पर दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन नवीनगर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रजक,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार समेत कई गन्यमान्य लोगो ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान मौके पर आयोजक समिति के द्वारा उपस्थित अतिथियों व स्थानीय जनप्रतिनिधि को माला पहना अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह ने कहा कि पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान से मन को शांति मिलती हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी सौहार्द को बढ़ाता है। इसमें कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। साथ ही लोग संगीत से आनंदित होते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों में समानता उत्पन्न होती है। तथा आपसी भाईचारे का समन्वय बनता है। उन्होने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जिस आस्था, उत्साह और उल्लास के साथ नौ दिनों तक लगातार उपवास रहते हुए माता रानी का आहवान किया,जो बहुत ही सराहनीय है।

उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को सुख,शांति,समृद्धि की मंगल कामना करते हुए सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दी। वही उन्होने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा जनकपुर स्थित तालाब पोखरा को 1 करोड की लागत से सौन्दृयि करण किया जायेगा। तथा मुख्य चौक पर अम्बेडकर जी की प्रतिमा लगाई जायेगी। तथा इस वार्ड में प्रत्येक नली गली सड़क की निर्माण कार्य को 2026 तक पूर्ण की जायेगी। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार ने उपस्थित दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक सहयोग एकता के बूते सकारात्मक कार्यों को एक नई दिशा दी जा सकती है। ऐसे ही कई उदाहरण हमें नवीनगर की धरती पर देखने को मिलते हैं। वैसे तो पूरे नवीनगर में ऐसे आयोजन अक्सर होते रहते हैं, लेकिन बात नगर पंचायत की करें तो अब एक नया बदलाव नजर आने लगा है। समाज की जाजम पर एक दूसरे के सहयोग से बड़े से बड़े काम किए जा रहे हैं। भक्ति जागरण कार्यक्रम आपके लिए ही है। सभी लोग शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लें।सांस्कृतिक कार्यक्रम दिल बहलाने का एक मात्र साधन है। सौहार्दपूर्ण तरीके से शांति भंग न करते हुए भक्ति जागरण कार्यक्रम का लुफ्त उठाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी सह समिति संरक्षक रामजीत शर्मा,सार्वजित कुमार समेत समिति के पदाधिकारी सदस्यो का योगदान रहा।

कार्यक्रम में आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। भक्ति जागरण में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हज़ारों लोगों ने भक्ति सागर में गोता लगाते हुए रात भर भजन व जागरण मंडली की ओर से प्रस्तुत भक्ति गीतों पर झूमते रहे।बाहार से आये कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से भक्तों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। जिसके बाद बाहर से आये गायक कलाकार जौली छाबड़ा ने भजन प्रस्तुत किया, जिसमें प्यारा-प्यारा मां तेरा दरबार है…, हो मोरी मैया की चुनर उड़ी जाये पवन धीरे-धीरे चलो री…..,स्वर्ग लागे ला अंगेनिया हे देवी मैया…..,

भक्ता करेला पुकार हो आ जा मैया…..,

हे माई हो आव घरे हमरा बुलाईली हो मैया…भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया.वहीं कई गायक कलाकारो ने अरे देखो मेरी मैया का दरबार निराला है…, सच्चा है मैया का दरबार मैया का जवाब नहीं समेत माता के भजनों की प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही महिला कलाकारों ने माता दुर्गा के विभिन्न रूप पर आधारित एक से बढकर एक सुन्दर भक्तिमय कार्यक्रम प्रस्तुत कर महफिल में समा बांध दिया


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *