

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी बराकर गायत्री शक्तिपीठ की ओर से बुधवार को लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाला गया । इस संबंध में बताया जाता है कि बराकर शहर के वार्ड नंबर 68 स्थित गायत्री शक्तिपीठ में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में लोगों को पूजा पाठ तथा धर्म कर्म के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाला गया ।

यह प्रभात फेरी गायत्री शक्तिपीठ से आरंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः शक्तिपीठ पहुंचकर संपन्न हुई । इस संबंध में बराकर गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी सदस्यों ने बताया कि युग निर्माण योजना तथा विचार क्रांति अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाला गया है ।

ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में गायत्री परिवार से जुड़े । उन्होंने बताया कि गुरुवार को वंदनीय माता जी का जन्म उत्सव बराकर गायत्री शक्तिपीठ में मनाया जाएगा । इस क्रम में प्रातः 6:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक गायत्री महामंत्र जप का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । संध्या 6:30 बजे गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में दीप यज्ञ आयोजित किया जाएगा । जिसमें लगभग सभी गायत्री परिवार के लोग उपस्थित होकर इस धार्मिक कार्यक्रम में भागीदारी लेंगे ।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com