

बलियापुर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने सुरंगा के रैयतों से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है। अंचल अधिकारी के कक्ष में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में, जिसमें जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे, कई लंबित मामलों का समाधान किया गया और भविष्य की कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश तय किए गए।
*तत्काल समाधान और वंशावली के मुद्दे पर चर्चा*

बैठक के दौरान, तीन रैयतों के मामले सामने आए, जिनमें पंजी-2 में रसीद नहीं कटने की समस्या थी। अंचल अधिकारी ने इन मामलों का तत्काल प्रभाव से निष्पादन सुनिश्चित किया, जिससे प्रभावित रैयतों को तुरंत राहत मिली। इसके अतिरिक्त, रैयतों ने वंशावली निर्गत करने में आ रही कठिनाइयों पर भी अंचल अधिकारी से बात की। इस पर, अंचल अधिकारी ने सुरंगा पंचायत के मुखिया से संपर्क किया और ग्राम सभा द्वारा पारित वंशावली के रजिस्टर की मांग की। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया ने पहले ही रजिस्टर अंचल कार्यालय में जमा कर दिया था, लेकिन ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी। अंचल अधिकारी ने मौके पर ही मुखिया से बात की, जिन्होंने एक-दो दिनों के भीतर रजिस्टर भेजने का आश्वासन दिया है। अंचल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि रजिस्टर मिलते ही सभी लाभार्थियों की वंशावली बीसीसीएल को भेज दी जाएगी।

*बीसीसीएल की ढुलमुल नीति पर नाराजगी और चेकलिस्ट की मांग*
बैठक में उपस्थित रैयतों ने बीसीसीएल की “ढुलमुल नीति” पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बीसीसीएल द्वारा जमीन से संबंधित कागजात की बार-बार मांग में बदलाव से रैयतों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए, अंचल अधिकारी ने तत्काल बीसीसीएल लोढ़ना के जीएम ग्रिबल त्रिवेदी से फोन पर बात की। अंचल अधिकारी ने उन्हें याद दिलाया कि पिछली बैठकों में भी उनसे जमीन खरीद-बिक्री से संबंधित एक विस्तृत चेकलिस्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था, ताकि रैयत जान सकें कि उन्हें मुआवजे के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जमा करने होंगे। इस चेकलिस्ट के अभाव में रैयतों को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
*बीसीसीएल से सकारात्मक आश्वासन और आगे की कार्रवाई*
बीसीसीएल के जीएम ने इस मामले पर सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि दो दिनों के भीतर ऐसी चेकलिस्ट जारी कर दी जाएगी। यह कदम रैयतों के लिए बड़ी सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें अनावश्यक परेशानी से बचाएगा। बैठक में उपस्थित कुछ अन्य रैयतों ने बताया कि कुछ और भी मामले हैं, जिनमें पंजी-2 और अन्य समस्याएं अंचल कार्यालय से संबंधित हैं। इन रैयतों ने आश्वासन दिया कि वे एक-दो दिनों के भीतर संबंधित आवेदन अंचल कार्यालय में जमा कर देंगे, ताकि उन मामलों का भी समय पर समाधान किया जा सके। इस बैठक से यह स्पष्ट होता है कि अंचल प्रशासन सुरंगा के रैयतों की समस्याओं के समाधान के लिए कटिबद्ध है और संबंधित विभागों के साथ मिलकर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com