

उत्तर बिहार और मिथिला क्षेत्र के यात्रियों के लिए खुशखबरी है! अब मुंबई की यात्रा के लिए घंटों की ट्रेन या बस की थकान नहीं झेलनी होगी. 1 जुलाई 2025 से अकासा एयरलाइंस दरभंगा और मुंबई के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है. इस नए कदम से इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी मौजूदा एयरलाइंस के बीच प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी, जिससे यात्रियों को किराए में कमी आने की उम्मीद है.
अकासा एयर की फ्लाइट QP-1529 मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 10:55 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में, यह फ्लाइट दरभंगा से दोपहर 2:10 बजे उड़ान भरकर शाम 4:45 बजे मुंबई पहुंचेगी. यह सेवा रोजाना उपलब्ध रहेगी. हालांकि, पहले दिन की उड़ान के लिए टिकट की कीमत ₹21,000 से अधिक दर्ज की गई है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में किराया सामान्य हो जाएगा.

यह अकासा एयरलाइंस की दरभंगा से दूसरी महत्वपूर्ण उड़ान है. इससे पहले, 4 अप्रैल 2025 को अकासा ने दरभंगा-दिल्ली के बीच अपनी पहली उड़ान शुरू की थी. अब दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से दरभंगा की हवाई कनेक्टिविटी और मजबूत हो रही है. वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली के लिए स्पाइसजेट, अकासा और इंडिगो की कुल पांच जोड़ी उड़ानें हैं, जबकि मुंबई के लिए इंडिगो और स्पाइसजेट की दो-दो जोड़ी उड़ानें हैं. अकासा की एंट्री के बाद यह संख्या और बढ़ जाएगी.

इस नई उड़ान से न केवल मिथिलांचल बल्कि आसपास के जिलों जैसे मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, सहरसा के हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा. नेपाल से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह एक बड़ी राहत होगी. यात्रियों ने अकासा की इस पहल को ‘बड़ा बदलाव’ बताया है, क्योंकि इससे एयरलाइंस के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने से मनमाने किराए पर लगाम लगने की उम्मीद है. हाल ही में दरभंगा एयरपोर्ट पर 14 फ्लाइट्स का रिकॉर्ड संचालन हुआ, जिससे यह साफ है कि यह अब राज्य के तेजी से विकसित हो रहे एयर ट्रैवल हब्स में शामिल हो चुका है.
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com