

आदित्यपुर में रविवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी विद्युत विभाग ने दी।
आदित्यपुर-4 में टेलीफोन एक्सचेंज फीडर पर 10:00 AM से 1:00 PM तक शटडाउन रहेगा, जिससे जमालपुर, आनंदपुर, बोनडीह, सापरा और उत्तमडीह क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। आदित्यपुर-2 फीडर नं. 1 पर 12:00 PM से 5:00 PM तक शटडाउन रहेगा, जिससे 4th फेज़, औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का कारण पेड़ की टहनियों की छंटाई है, जो लाइन के संपर्क में आने की स्थिति में हैं। आपात स्थिति या विद्युत संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क नंबर जारी किया गया है।

सहायक विद्युत अभियंता, आदित्यपुर: 9431135930
कनीय विद्युत अभियंता, आदित्यपुर: 9431135955
नियंत्रण कक्ष: 8797124337, 8292735366

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com