
आदित्यपुर। केंद्र सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को नई गति देने और कोल्हान के औद्योगिक कौशल को देश की सीमाओं की सुरक्षा से जोड़ने के लिए आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आगामी 16 और 17 जनवरी को दो दिवसीय ‘एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव’ आहूत किया जा रहा है.
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के इतिहास में पहली बार आहूत किए जा रहे इस राज्य स्तरीय रक्षा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को रक्षा निर्माण के विशाल अवसरों से परिचित कराना है. एशिया भवन,

आदित्यपुर में आज संध्या समय आहूत प्रेस वार्ता में आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (एशिया) के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष मानव केडिया और लघु उद्योग भारती के ज़िलाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से कॉनक्लेव की विस्तृत जानकारी दी. यहां यह भी बताना जरूरी है कि कार्यक्रम का आयोजन भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स (नोडल एजेंसी) के नेतृत्व में किया जा रहा है, जो कि कार्यक्रम हेतु नोडल एजेंसी चयनित है. इसमें देश की प्रमुख रक्षा इकाइयां जैसे म्यूनिसन्स इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, गार्डन शिपबिल्डर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और बीईएमएल सहित 60 से अधिक इकाईयों के द्वारा स्टॉल लगाने के लिए बुकिंग कराई गई है.

ए
शिया अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल ने बताया कि कॉन्क्लेव का विधिवत उद्घाटन 16 जनवरी को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ करेंगे. जबकि पूर्व एयर चीफ मार्शल अरूप राहा और रक्षा मंत्रालय के कई उच्चाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन समारोह में ‘आर्मी बैंड’ की गूंज इस आयोजन को और भी गौरवशाली बनाएगी.
स्थानीय उद्यमियों के लिए स्वर्णिम अवसर है कॉन्क्लेव: इंदर एशिया के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में देशभर की लगभग एमएसएमई इकाइयाँ रक्षा क्षेत्र को अपनी सेवाएँ दे रही हैं. परंतु इस क्षेत्र में झारखंड और जमशेदपुर की भागीदारी अब_तक बहुत कम रही है. कोल्हान क्षेत्र के उद्योगों के लिए नए द्वार खोलेगा कॉन्क्लेव: मानव केडिया वहीं, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मानव केडिया ने बताया कि यह कॉन्क्लेव कोल्हान क्षेत्र के उन उद्योगों के लिए नए द्वार खोलेगा, जो अब_तक केवल ऑटोमोबाइल और रेलवे क्षेत्र तक सीमित थे.
कॉन्क्लेव के मुख्य आकर्षण:
कॉन्क्लेव के दौरान 60 से अधिक इकाईयों के द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहाँ स्थानीय उद्यमी रक्षा क्षेत्र की जरूरतों को करीब से देख सकेंगे. साथ हीं बी2बी मीटिंग्स, तकनीकी सेमिनार और कार्यशालाएं भी आहूत की जाएंगी. जबकि विशेषज्ञों की टीम उद्यमियों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देगी, ताकि स्थानीय नवाचार को वैश्विक पहचान मिल सके.एसिया के महासचिव प्रवीण गुटगुटिया और लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि यह पहल झारखंड के औद्योगिक परिदृश्य को पूरी तरह बदल देगी और राज्य को रक्षा आपूर्ति श्रृंखला का एक प्रमुख केंद्र बनाएगी. इस अवसर पर एशिया के पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय, एशिया के कोषाध्यक्ष राजकुमार संघी, पूर्व कोषाध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष राजीव रंजन मुन्ना, पिंकेश माहेश्वरी, प्रदीप जैन, स्वपन मजूमदार उपस्थित थे.
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
