
रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी बराकर शहर के हाट तल्ला स्थित आदर्श फ्री प्राइमरी स्कूल का छज्जा खुलेआम दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है । इस संबंध में बताया जाता है आसनसोल नगर निगम अन्तर्गत वार्ड 68 के कचहरी रोड स्थित लगभग 60 वर्ष पुराना बराकर आदर्श फ्री प्राइमरी स्कूल का छज्जा जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है । छज्जा पर लगे लोहे की बीम जंग लगने के कारण छज्जे से अलग होकर लटकती हुई दिखाई पड़ रही है । जो किसी दुर्घटना की ओर इशारा कर रही है । यही छज्जा कुछ वर्ष पूर्व दुर्गा पूजा के दौरान विजय दशमी के अखाड़े के दौरान अचानक गिर गई थी । जिसमें बराकर के स्थानीय निवासी की उसके मलवे में दबकर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई तथा लगभग चार से पांच लोग घायल हो गए थे । मालूम हो कि इसी बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर आदर्श फ्री प्राइमरी स्कूल का संचालन होता है । जहां काफी संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है । इतना ही नहीं इसी स्थल से सटकर आवागमन के लिए सीढ़ी है । जहां से शिक्षक सहित बच्चों का आना जाना लगा रहता है । वही दूसरी ओर इसी जर्जर तल श्री गांधी पुस्तकालय है जो अभी मारवाड़ी युवा मंच के कार्यालय के रूप में संचालित है । इस जर्जर अवस्था के कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के मन इससे विभिन्न तरह की चिंता सता रही है । अभिभावकों का कहना है कि सरकार को इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इसे ठीक कराने की दिशा में कार्य करना चाहिए ।

There is no ads to display, Please add some






Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

