सरायकेला/नीमडीह, 03 अक्टूबर 2025: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग गांव निवासी बीरबल गोराई उर्फ़ मांगुर (पिता: नुनाराम गोराई) की आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना का विवरण
यह हादसा आज दोपहर करीब 12:30 बजे टाटा-चांडिल-पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग पर रघुनाथपुर के दुमदुमी गांव के पास हुआ।
- मृतक: बीरबल गोराई अपनी मोटरसाइकिल (संख्या JH 09 F 4576) पर सवार होकर रघुनाथपुर गए थे।
- हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार, पुरुलिया से टाटा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बीरबल गोराई सड़क पर मुंह के बल गिर पड़े और ट्रेलर ने उनके सर को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
- ट्रेलर चालक फरार: घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर चांडिल की तरफ फरार हो गया।
- प्रशासनिक कार्रवाई: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल (जमशेदपुर) भेज दिया गया।
अवैध शराब कारोबार का कनेक्शन
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक बीरबल गोराई अवैध देशी महुआ शराब के कारोबार से जुड़ा था और प्रतिदिन यह व्यक्ति अपने गांव से शराब की सप्लाई का धंधा करता था। इसी काम के सिलसिले में वह रघुनाथपुर गया था, जहाँ यह दुर्घटना हुई।
जुगीलोंग, पुड़ियारा, कादला समेत दर्जनों गांवों में देशी महुआ शराब की मिनी फैक्ट्रियां धड़ल्ले से चल रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन सैकड़ों भट्ठियों से हजारों लीटर शराब का उत्पादन होता है, जिसके पीछे स्थानीय नेताओं का संरक्षण है।
समाज और परिवार के लिए चिंता
एक तरफ जहां जिला उत्पाद विभाग द्वारा इन भट्ठियों को तोड़ने की कार्रवाई की जाती है, वहीं दूसरी ओर यह अवैध कारोबार पूरी तरह फलफूल रहा है। इसके कारण युवा वर्ग नशे की लत का शिकार हो रहा है, जिससे समाज का माहौल दूषित हो रहा है। बीरबल गोराई की मौत उनके परिवार के लिए गहरा दुःख और चिंता लेकर आई है। इस दुखद घटना ने एक बार फिर अवैध शराब के धंधे और सड़क सुरक्षा के गंभीर मसलों को उजागर कर दिया है।