
खगड़िया : बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला खगड़िया के एनएच 107 का है. जहां बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
यात्रियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर :

बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नवाद गांव के पास ट्रक और बस में भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि बस सहरसा से भागलपुर जा रही थी. इसी दौरान तेजगति से सामने से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया. जिसके कारण बस में बैठे खलासी और दो यात्रियों की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभाला :
स्थानीय लोगों के द्वारा बस से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. जख्मी लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद एक मृतक की पहचान की गई है. जिसका नाम सुशील सिंह बताया जा रहा है, जो सहरसा जिले के धबौली गांव का निवासी बताया जा रहा है. जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान पुलिस के द्वारा अभी नहीं बताई गई है.
”घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. एक मृतक की पहचान की गई है, वहीं दो अन्य मृतक की पहचान की जा रही है. घटना दोनों वाहन के तेज रफ्तार में रहने के कारण घटित हुई है. दुर्घटनाग्रस्त बस शिवजी ट्रेवल्स का कहा जा रहा है.”- बेलदौर पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. जिनके द्वारा बस व ट्रक के अंदर से लोगों को निकाला गया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया.
”बस एवं ट्रक की टक्कर के बाद जोर से धमाके की आवास सुनाई दी. जिसे सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. लोग बस में फंसे हुए थे. हमलोगों ने मिलकर सभी को बाहर निकाला. कुछ लोगों की ऑन स्पॉट मौत हो गई थी. कई लोग लहूलूहान थे. बस में सवार ज्यादातर यात्रियों को चोट आयी है.”- शिवम कुमार, स्थानीय
क्या बोले बस में सवार यात्री? :
वहीं बस में सवार घायल यात्री पिंटू कुमार की मानें तो बस और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि लगा कोई नहीं बचेगा. बस में बैठे हम सभी यात्री काफी सहम गए थे. पता ही नहीं चला क्या हुआ.
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
