

नवीनगर से संदीप कुमार की रिपोर्ट
नवीनगर नगर विकास व आवास विभाग बिहार सरकार व जिला प्रशासन के आदेशानुसार स्वच्छता ही सेवा है के तहत स्वच्छता रैली निकाली गयी, जिसका नेतृत्व नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बिपिन सिंह,स्वच्छता पदाधिकारी सौम्या द्विवेदी ने किया।रैली के दौरान शहरवासियों को स्वच्छता के महत्व पर संदेश दिए गए। सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया। इसमें नगर पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर सफाई कर्मियों और आम नागरिकों तक ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। रैली के दौरान लोगों ने स्वच्छता अपनाओ, देश को आगे बढ़ाओ जैसे नारों से पूरे नगर को जागरूक करने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई। जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने अपने घर, मोहल्ले और नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। स्वच्छता रैली के समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता की शपथ ली।जानकारी देते नगर अध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कही की रैली का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालना और लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करना था। अभियान के तहत लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, कूड़े-कचरे को डस्टबिन में डालने और स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया गया।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने स्वच्छता अभियान में आमजन की भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा गया कि इस बार नवीनगर को जिला में प्रथम नंबर पर लाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा।नगर पंचायत जहां स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए दिन-रात स्वच्छता कार्यक्रम को जारी रखेगा,वहीं नगरवासियों की भी जिम्मेदारी है कि वह भी घर के कूड़े को खुले में ना डालें तथा नगर पंचायत के कूड़ा वाहन में ही डालें। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार ने बताया कि परिवार, गाँव, मोहल्ला और शहर की स्वच्छता से समाज और मन में समृद्धि आती है। स्वच्छता न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति के लिए भी आवश्यक है।उन्होने ने कहा कि वातावरण को शुद्ध करने के लिए साफ सफाई का विशेष महत्व होता है। हम अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा सफाई का ध्यान रखे, जिससे पर्यावरण में शुद्धता बढ़ती जाएगी। इस दौरान वार्ड पार्षद अजय प्रसाद,मुरारी सिंह, विकास कुमार, ओबिंद राम , सुरेंद्र सिंह,सत्येंद्र सिंह, इंदल सिंह, दीपक चंद्रवंशी, संजय दास,राजेश रजक,उदय कुमार सहित सफाई कर्मी समेत कई अन्य लोग मौजुद थे।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com