• Thu. Nov 27th, 2025

कुल्टी बराकर – विश्व हिंदू परिषद कुल्टी प्रखंड की ओर से बराकर हनुमान चढ़ाई में एक पथ सभा आयोजित किया गया ।

Byadmin

Nov 24, 2025

 

 

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव

कुल्टी विश्व हिंदू परिषद कुल्टी प्रखंड की ओर से बराकर हनुमान चढ़ाई में एक पथ सभा आयोजित किया गया । इस दौरान पथ सभा में तारापीठ के नागा अघोरी पूज्य आनंद गिरि महाराज , श्रीमत स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज , विश्व हिंदू परिषद जिला सह सभापति श्री राम सिंह , विश्व हिंदू परिषद काँकसा प्रखंड संपादक मानस सिन्हा , कुल्टी प्रखंड विश्व हिंदू परिषद सभापति पिंटू कुमार प्रियदर्शी ,

कुल्टी प्रखंड संपादक राकेश कुमार गुप्ता , बजरंग दल प्रमुख जयप्रकाश रवानी , गौ रक्षा प्रमुख चंद्रशेखर साव , कोष प्रमुख श्यामसुंदर शर्मा , कुल्टी नगर संग विस्तार कमल कपूर भगत मौजूद थे । यह सभा आगामी 7 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित होने वाले गीता पाठ कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित किया गया ।

इस दौरान कई वक्ताओं ने मंच के माध्यम से अपना अपना विचार प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी 7 दिसंबर को कोलकाता में गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घर में गीता पाठ को शुरू करना है ।

उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को बढ़ावा देने के लिए घर-घर तक गीता को पहुंचाना आवश्यक है । क्योंकि गीता के उपदेशों में मानव जीवन से संबंधित हर एक प्रश्न का सटीक उत्तर विराजमान है ।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *