

भूली, धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) प्रबंधन द्वारा भूली नगर के सात क्वाटर्स को खाली कराने के लिए जारी किए गए नोटिस ने स्थानीय निवासियों में भारी रोष और चिंता पैदा कर दी है। भू संपदा न्यायालय बीसीसीएल द्वारा निर्गत इस नोटिस के आलोक में क्वार्टर्स खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसके लिए बीटीए (BTA) ने जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का अनुरोध किया है। यह जानकारी नव संकल्प मंच, भूली नगर ने दी है।
नव संकल्प मंच का कहना है कि पूर्व में भी भू संपदा न्यायालय, कोयला भवन, धनबाद में भूली के 1000 से अधिक क्वार्टरों को खाली कराने के नोटिस लंबित हैं। मंच का मानना है कि बीसीसीएल की मंशा इन सात क्वाटर्स को खाली करवाकर एक नजीर स्थापित करने की है, ताकि बाद में अन्य आवासों को भी आसानी से खाली कराया जा सके। भूली नगर वासियों के लिए यह आवास खाली होने का खतरा एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

इसी आलोक में आज भूली नव संकल्प मंच के प्रतिनिधियों, भूली के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और बुद्धिजीवी वर्ग के एक प्रतिनिधि मंडल ने बीटीए के कार्मिक प्रबंधक बीडी सिंह और मोहम्मद अशरफ से इस गंभीर विषय पर वार्ता की। प्रतिनिधि मंडल ने प्रबंधन को स्पष्ट चेतावनी दी कि आवास खाली कराने की इस मंशा पर तत्काल विराम लगाया जाए, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन के साथ-साथ भूली आवास मुद्दे पर एक स्थायी समाधान को लेकर भी लड़ाई लड़ी जाएगी।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि भूली नगर की जनता में लगातार भय व्याप्त है, क्योंकि बीसीसीएल प्रबंधन समय-समय पर दूसरे जगहों से लोगों को बसाने की योजनाएं बनाता है और भय का माहौल पैदा करता है, जबकि वर्षों से भूली में निवास कर रहे लोगों को खाली कराने की नोटिस जारी की जाती है।
मंच ने मांग की है कि आज तक भूली आवास मुद्दे का कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। दूसरे स्थानों के तर्ज पर, भूली की जनता, जन प्रतिनिधिगणों और बीसीसीएल प्रबंधन के साथ एक बैठक कर जर्जर अवस्था में पड़े क्वाटर्स का मूल्यांकन किया जाए और लीज की प्रक्रिया के माध्यम से भूली नगर वासियों को आवास उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह समाधान की बातें हैं, परंतु आज तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, सिर्फ चर्चाएं ही होती रही हैं।
नव संकल्प मंच ने भूली नगर वासियों से एकजुट होने और अपने हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का आह्वान किया है। उन्होंने चेताया कि यदि एकजुटता नहीं दिखाई गई, तो वह दिन दूर नहीं जब बीसीसीएल प्रबंधन अवैध कब्जा धारी कहकर रहने वाले लोगों का आशियाना उजाड़ने का काम करेगा। मंच ने मानवता के आधार पर बसे हुए लोगों को उनका हक देने की बात कही और इसके लिए जन प्रतिनिधिगणों से ईमानदारी के साथ भूली की जनता के साथ खड़े होने की अपील की। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से भी मानवता हित में सोचने और भूली की जनता को उनका अधिकार देने की मांग की है।
आज के प्रतिनिधि मंडल में पंकज कुमार सिंह, मानस रंजन पाल, संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, लक्ष्मी देवी, रणजीत कुमार उर्फ बिल्लू, राणा दत्ता, कैलाश गुप्ता, रंजन यादव, मनमोहन सिंह, अजय कुमार चौधरी, बबलू सिंह, अरुण कुमार वर्मा, रूपेश कुमार, सोनू सिंह, शमशाद अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com