

आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व पार्षदों ने अपनी अपनी क्षेत्र की समस्याओं से निदान के लिए प्रशासक को एक ज्ञापन सोपा . जिसमें मुख्य रूप से वार्ड 15 के पूर्व पार्षद नथुनी सिंह, वार्ड 17 के पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, वार्ड 6 के पूर्व पार्षद ममता बेज ,वार्ड 4 के पूर्व पार्षद मनोरमा देवी एवं वार्ड 22 के पूर्व पार्षद सुधीर कुमार सिंह मौजूद रहे.जहाँ उन्होंने अपने-अपने वार्डों में पानी की समस्या, साफ सफाई, नाली की साफ सफाई की समस्याओं से निदान दिलाने के लिए मांग रखी. वही लंबित पड़ी योजनाओं को जल्द से जल्द टेंडर कराने के लिए आग्रह किया. साथ ही उन्होंने प्रशासक को अवगत कराया की हर वार्ड में लेबर की संख्या में कमी आई है. जिसके कारण साफ सफाई ससमय पूरी नहीं हो पाती है वहीं पूर्व में लेबर की संख्या में हर वार्ड में ज्यादा मिलती थी लेकिन अब हर वार्ड में सिर्फ तीन ही लेबर साफ सफाई के लिए भेजा जाता है. बरसात का महीना आने वाला है जिसमें नाली जाम होने के कारण सड़क और घरों में घुसने लगी है.वार्ड 15, 17 और 18 नंबर वार्ड बाढ़ पीड़ित क्षेत्र है जहां बरसात ज्यादा होने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने लगती है इससे निजात पाने के लिए उक्त स्थलों की जांच कर चिन्हित होनी चाहिए. जिससे बाढ़ के समय में राहत कार्य आसानी से हो सके. पार्षदों ने प्रशासक द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना भी की.
इस संदर्भ में वार्ड 15 के पूर्व पार्षद नथुनी सिंह ने बताया कि साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट, नाली की साफ सफाई एवं बरसात के मौसम में बाढ़ से निजात दिलाने के लिए आदित्यपुर नगर निगम में एक ज्ञापन सोपा गया हैं वही पार्षदों के कार्यकाल में बोर्ड बैठक में पारित हुई योजनाओं को जल्द से जल्द टेंडर कराने की मांग रखी गई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग के किए गए मेहनत को कुछ लोग अपना श्रेय लेने में जुटे होते हैं. हर समय अफवाहों का बाजार गर्म करने के साथ साथ राजनीतिक रोटी सैकते हैं. जो की उचित नहीं है.
वार्ड 17 के पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने कहा कि कुछ योजना कई दिनों से लंबित पड़ा हुआ है जिसमें जयप्रकाश उद्यान पथ का वन विभाग से पिछले वर्ष अनापति प्रमाण पत्र मिल चुका है पथ के साथ-साथ नाली, हाई मास्क लाइट, सार्वजनिक शौचालय, डीप बोरिंग तथा सौंदर्य करण की भी स्वीकृति मिल चुकी है. वन विभाग के कथा अनुसार पथ एक वर्ष के अंतराल अगर नहीं बन पाता है तो अनापति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया जाएगा. जिसके लिए सड़क निर्माण एवं आदित्यपुर पूल पर जाली लगवाने जैसे योजनाओं का टेंडर निकालने के लिए आग्रह किया गया . यह सभी योजना बोर्ड बैठक में पारित हो चुकी है जिसे जल्द से जल्द टेंडर निकालने की जरूरत है. आदित्यपुर पुल से अक्सर लोग सुसाइड कर लेते हैं जिसमें रोक लगवाने के लिए एक जाली लगवाने के लिए बहुत जरुरत है. पूर्व पार्षदों के मेहनत को एक व्यक्ति अपनी वाह वाही लुटने में लगे रहते हैं.
इस संदर्भ में आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक आलोक कुमार दुबे ने जानकारी दी कि हमारे पास पार्षदों द्वारा कुछ मांग रखी गई है. जिसमें बारिश का मौसम आने वाला है नाली की साफ सफाई की जरूरत है जो की बहुत महत्वपूर्ण है जिसके लिए एक टीम पहले से ही गठित कर दी गई है. उन सभी स्थलों को चिन्हित कर लोगों को निजात दिलाने की कोशिश की जाएगी. जुस्को तरफ से भी पानी का दो-दो टैंकर मिल रहा है. जिसमें पानी की समस्याओं में कमी लाने की कोशिश की जा रही हैं . बारिश आने से पूर्वी ही सभी जगह से कचरा का उठाव एवं साफ सफाई कराई जाएगी. जिसमें नाली, गली एवं मोहल्ले की हर जगह साफ-सफाई करवाई जाएगी. कुछ टेंडर मेथड इशू थें. जो की आदर्श आचार संहिता के चक्कर स समय निकल नहीं पाया था. आदर्श अचार संहिता खत्म होने के साथ ही टेंडर निकालने की प्रक्रिया में तेजी आई हैं. बचे हुए लंबित योजना को 10 से 15 दिनों के अंदर धरातल पर उतार दिया जाएगा.
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com