

सरायकेला खरसावां जिले के एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ द्वारा टीम गठित कर आदित्यपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात ड्रग पेडलर डोली परवीन को सलाखों के पीछे भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार ड्रग पेडलर डोली प्रवीण पर एनडीपीएस एवं हत्या का वारंट था . जिसके तहत पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में दबिश दी. जहां ड्रग पेडलर डोली परवीन पुलिस को देखकर भागने का प्रयास भी की. मगर वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकी. पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें धर दबोचा.
इस संदर्भ में एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि अवैध कारोबार करने वाले व्यक्ति पर किसी तरह की कोताही नहीं बढ़ती जाएगी. साथ ही जो भी व्यक्ति अवैध धंधा में सम्मिलित पाए जाते हैं तो उनके साथ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वही छापेमारी दल में आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, प्रियंका भारती, समा लकड़ा एवं सशस्त्र बल मौजूद रहे.

जानिए कौन है ड्रग पेडलर डोली परवीन?
आदित्यपुर क्षेत्र का सबसे नामी बस्ती में मुस्लिम बस्ती को गिना जाता है . जहां अपने ही परिवार के लोग एक दूसरे के खून के प्यासी होते जा रहे है. एक परिवार जिसने मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर के काले कारोबार को समूचे कोल्हान में फैला दिया. कुछ दिन पूर्व ही कुख्यात ड्रग पेडलर डॉली परवीन को उसके भतीजे छोटा राजू ने गोली मार दी थीं . गोली डॉली के सीने के ठीक नीचे लगी थीं जहाँ गोली डॉली के शरीर में ही फंस गयी थीं जहां वह बाल बाल बची .
क्या था घटनाक्रम कैसे लगी थी गोली
डोली के भाई मुजाहिद हुसैन ने अपने घर पर बुलाया था. जहां डॉली की मां गोल बीवी, साबिर की पत्नी बेबी की मौजूदगी में साबिर के बेटे छोटा राजू ने डोली को गोली मार दी थीं . किसी को कुछ समझ में आता इससे पूर्व ही डोली अचेत होकर अपने मायके में ही गिर गई. आनन- फानन में उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थीं . जहां डॉक्टर ने इलाज करके उसे बचाया.
आईए जानते हैं आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के इस परिवार का किसके साथ क्या है कनेक्शन
डॉली परवीन कुख्यात ड्रग पेडलर है, और कुछ महीने पहले वह जमानत पर जेल से बाहर निकली थीं . डॉली के जेल जाने के बाद उसके भाइयों ने उसका धंधा संभाला था. डोली कुख्यात अपराध कर्मी कदीम खान की पत्नी है. कदीम खान शुरू से ही ब्राउन शुगर का विरोध करता था. जबकि डोली परवीन का पूरा खानदान ब्राउन शुगर के धंधे में संलिप्त है. डोली के जेल जाने के बाद कदीम खान ने अपने साले साबिर हुसैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस मामले में कदीम खान, उसका भाई औरंगजेब खान, कलीम खान और सद्दाम खान जेल में है. इधर जेल से छूटते ही डॉली परवीन अपने धंधे में फिर से सक्रिय होने लगी थी, मगर उसकी मां गोल बीवी, भाई मुजाहिद हुसैन, जाकिर हुसैन, मेहंदी हुसैन, नबी हुसैन और साबिर की पत्नी बेबी को यह नागवार गुजरा. सभी ने मिलकर डोली को ही रास्ते से हटाने की ठान ली. यह घटना इसी एंगल से जोड़कर गया. साबिर के चार बेटे हैं. इनमें से बड़ा राजू, छोटा राजू (जिसने डॉली को गोली मारी) मुस्तफा और माशूक है, जबकि डोली और कादिम के तीन बेटे व एक बेटी है. जिनका नाम अमन खान, शाहबाज खान और मुस्तकवीर खान है, जबकि बेटी का नाम निशा खान है. कुल मिलाकर एक ही परिवार इस पूरे धंधे में शामिल है और वर्चस्व के इस जंग में अब अपनों के ही खून के प्यासे हो चुके थे. घटना के बाद डोली के बेटों ने टीएमएच में जमकर बवाल काटा था.उधर घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भी भेजा था. वही कुछ दिन बाद डोली परवीन के बेटे को भी ब्राउन शुगर के मामले में जेल भेजा गया था.
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com