

रिपोर्ट अरविंद सिंह
झरिया। दो दशक से स्थानीय लोगों की मांग पर शुरु हुई बंगाल को जोड़ने वाली झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग की मरमति कार्य में अनमितता को लेकर संयुक्त मोर्चा के नेताओं से वार्ता करने संबेदक के जेई बाबु चक्रबर्ती पहुंचे । वार्ता गोलकडीह जयरामपुर मोड़ स्थित बीसीकेयू कार्यालय में बुधवार को हुई। वार्ता में नेताओं ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में अनिमितता बरती जा रही है। साथ ही रोड़ निर्माण के दौरान नियमित पानी की छिड़काव नही किए जाने से भारी मात्रा में प्रदुषण फैल रही है।जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। साथ ही नेताओ ने स्टीमेट कौपी मुहैया कराने की मांग किया। ताकि रोड़ निर्माण कार्य की जानकारी स्थानीय लोगों मिल सके। वही जेई चक्रवर्ती ने बताया कि रोड़ के निर्माण में सरकारी स्टीमेट के आधार पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी देखभाल लगभग पांच साल तक की होगी। अगर निर्माण कार्य में किसी भी तरह कमी रही तो उसकी देखभाल संबेदक की होगी।जो पांच साल की होगी। इसके लिए सरकार दस प्रतिशत बजट का राशि कि कटौती कर जमा अपने पास रखती है। रही बात पानी छिड़काऊ का तो हरसंभ पानी छिड़काऊ किया जाएगा। वही सूचना पाकर पीडब्लूडी के अधिकारी अनिल कुमार सिंह पहुंचकर समस्या से अवगत हुए। उन्होंने बताया कि की कार्य में किसी भी तरह की कोताही बरतने नही दिया जाएगा इसके लिए लगातार देखरेख की जा रही है। अगर कही किसी भी तरह की कमी दिखाई देती है तो हमे जनकारी दे उसपर पुनः सुधार किया जाएगा।मौके पर युद्धेश्वर सिंह, विंदा पासवान, तुलसी रवानी, परसांत भूषण, राजाराम पासवान, राजेश बिरुवा, जयराम रवानी, सुनील मोदक, परभाष सिंह, मिंटू साव, देबू दे के अलावे कई लोग मौजूद थे।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com