
पत्रकार चंचल गोस्वामी
Crescent International School, बेरियो – नॉलेज विलेज, गोविंदपुर, धनबाद के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने InnoVenture – E-Cell, IIT Hyderabad (भारत की सबसे बड़ी नवाचार एवं आइडियेशन प्रतियोगिता) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय विजेता एवं राष्ट्रीय सेमी-फाइनलिस्ट का गौरव प्राप्त किया है।

इस प्रतिष्ठित उपलब्धि को प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हैं—

ऋषि बौरी (कक्षा IX) – राज्य रैंक 2
परिमल लायेक (कक्षा VI) – राज्य रैंक 3
आयुष कुमार सिंह (कक्षा VI) – राज्य रैंक 3
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री इसा शमीम ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा—
> “यह उपलब्धि केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम नहीं है, बल्कि उनके माता-पिता के सतत सहयोग और मार्गदर्शन का भी प्रमाण है। ऋषि, परिमल और आयुष ने यह सिद्ध कर दिया है कि हमारे छात्र नवाचार, सोच और आत्मविश्वास में देश के किसी भी मंच पर खड़े हो सकते हैं। मैं सभी विजेताओं और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई देता हूँ।”
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजेता दास ने भी विद्यार्थियों और अभिभावकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा—
> “यह सफलता विद्यालय और अभिभावकों के साझा प्रयासों का परिणाम है। विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों का मार्गदर्शन और माता-पिता का सहयोग—इन सबने मिलकर यह गौरवपूर्ण परिणाम संभव बनाया है। मैं सभी विजेताओं और उनके परिवारों को बधाई देती हूँ और आशा करती हूँ कि वे भविष्य में भी इसी तरह देश और समाज का नाम रोशन करेंगे।”
Crescent International School नवाचार, रचनात्मकता और गुणवत्ता-आधारित शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए तैयार करने के लिए सतत प्रयासरत है।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
