
रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी बराकर नदी तट पर स्थित श्मशान घाट की जमीन पर गुरुवार को मापी किए जाने को लेकर स्थानीय लोगो में भारी आक्रोश है ।

इस संबंध में स्थानीय अर्जुन , रामदेव , बिपिन , एवं अन्य ने बताया है कि बराकर नदी और मुक्ति धाम श्मशान से सट कर कई एकड़ जमीन विवाद का केंद्र बनी हुई है । कारण कुछ माह पूर्व सीतारामपुर के एक व्यक्ति द्वारा जमीन पर मालिकाना हक को लेकर कई लोगों को आसनसोल न्यायालय के माध्यम से नोटिस भी दी गई थी । नोटिश के पूर्व जमीन की मापी के दौरान काफी हंगामा भी हुआ था । लोगो के भारी आक्रोश को देखते हुए बराकर पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था । उसके बाद कई माह तक यह मामला शांत हो गया ।

विवाद का कारण – आज सुबह में सर्वेयर तपन मंडल लगभग एक दर्जन युवकों को साथ लेकर जमीन की मापी करने बराकर नदी के श्मशान घाट के पास आए । उस दौरान देखा गया कि भाजपा के युवा नेता राजू यादव भी वहां मौजूद थे । जिसको लेकर भाजपा के जिला महासचिव केशव पोद्दार ने कहा कि राजू यादव व्यक्तिगत तौर पर वहां है । भाजपा को इससे कोई लेना देना नहीं है । टीएमसी कूदा मैदान में – कुल्टी ब्लाक तृणमूल कांग्रेस टाउन दो के अध्यक्ष अमित यादव लालू ने कहा कि बराकर नदी पर श्मशान घाट के निकट विवादित जमीन को लेकर खबर आई है । जिसको लेकर जमीन का दौरा करने के दौरान सभी पक्षों से बातचीत की जाएगी और मामले की गहराई से जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
