
K.K. Group of Institutions, SJAS Hospital & Shahid Nirmal Mahato Medical College, Dhanbad द्वारा दिनांक-06.12. 2025 को HDFC Bank Ltd के सहयोग से Blood Donation Camp का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के छात्र/छात्राएँ एवं कर्मचारियों द्वारा कुल 77 युनिट Blood Donate किया गया।
उक्त रक्तदान शिविर में कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ श्री महेन्द्र मिश्रा, श्री जयनेन्द्र राय, के के स्कुल ऑफ र्नसिंग के प्रार्चाया श्रीमति नीलम कुमारी, खतरी नेमरूदा कुमारी, आदि ने रक्तदान किया।

Blood Donation Camp में संस्थान के चेयरमैन ई० रवि चौधरी सी०ई०ओ० डा० सोमाशेखर, के के पोलिटेकनिक के प्राचार्य डा० के० के० चौरासिया, प्राचार्या श्रीमति नीलम कुमारी, डा० सी० के० सिंह, प्रो० महफुज आलम, सुरोजित साहा एवं संस्थान के सभी कर्मीगण इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।

SJAS Hospital से डा० आलोक कुमार, सुदीप पाण्डेय एवं HDFC Bank के तरफ से अशोक पोलय एवं उनके ठीम का सहयोग रहा।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
