
रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी बैंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा नकली एवं सस्ती दवा बिक्री के विरुद्ध शहर के बेगुनिया मोड़ में जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सत्तोंम बनर्जी , सचिव कुंतल राय उपाध्यक्ष शंकर शर्मा मौजूद थे । इस संबंध में संगठन के सदस्यों ने बताया कि पूरे बंगाल में बैंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

संगठन के माध्यम से लोगो को नकली दवाओं , सस्ती दवा तथा अत्यधिक डिस्काउंट का विरोध किया जा रहा है । उन्होंने जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगो से आग्रह किया कि सचेत रहे और जागरूक रहे ।

अधिक डिस्काउंट पाने के चक्कर में ना पड़े । दवा खरीदते समय अच्छी कंपनी तथा दुकान का ही चयन करें । कार्यक्रम को सफल बनाने में बेगुनिया बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों का भी सराहनीय योगदान रहा ।
इस अवसर पर शिव शर्मा ,राजेंद्र गुप्ता ,चंदन चटर्जी ,संजय अग्रवाल ,प्रदीप दास ,संदीप श्रीवास्तव ,वंशीधर गोस्वामी ,संजय सिंह ,महेश शर्मा ,छोटू सीताराम ,सहित संगठन के अन्य मौजूद थे ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
