
नावाडीह/बेरमो तुलसी प्रसाद
बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित बरई पंचायत के बनकटवा घोसको ग्रीन पार्क स्टेडियम में सात दिनों से चल रहे जेएसपीएल का फाइनल मुकाबला धनबाद की क्रिकेट टीम चार विकेट से जीतकर चैम्पियन बना |

फाइनल मुकाबला साहेबगंज बनाम धनबाद के बीच हुआ जिसमें साहेबगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया | निर्धारित दस ओवर में दस विकेट खोकर 58 रन बनाया |

जबाबी पारी खेलते हुए धनबाद की टीम ने 6.4 ओवर में 59 रन बनाकर फाइनल मैच जीतकर चैम्पियन बना | मुख्य अतिथियों को फूलों का माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर कमिटी के लोगों ने सम्मानित किया | फाइनल मैच का उद्धघाटन डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो एवं पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो ,जिप सदस्य फूल मती देवी , अध्यक्ष रितलाल महतो, सचिव मनीलाल महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया |
विजेता टीम को 5 लाख रुपए का चेक व कप एवं उपविजेता टीम को 3 लाख रुपए का चेक एवं कप देकर मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया |
बच्चियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो सराहनीय रहा |इस मौके पर कमिटी के प्रदीप कुमार महतो, श्याम लाल महतो,युगल किशोर कुमार, भागीरथ साव, भैरव महतो,उमेश प्रसाद महतो, नारायण महतो, घनश्याम गंजू,जयलाल महतो,पुरन महतो, धानेश्वर महतो, परमेश्वर साव,हरखलाल महतो,जानकी महतो, कामेश्वर महतो,भोला महतो,चेतलाल महतो, रामचंद्र महतो आदि का योगदान सराहनीय रहा |
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
