

केंदुआ। बीसीसीएल की अलकुसा कोल डंप में पहली बार मजदूरों के बीच 7 अक्टूबर को होने वाले सत्यनारायण स्वामी की कथा को लेकर श्रमिक कालोनी में स्थानीय मजदूर प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा उर्फ मंटू शर्मा के नेतृत्व में मजदूरों की एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पूजा पर विचार विमर्श किया गया।
वहीं उपेंद्र शर्मा ने बैठक में कहा कि हमलोगों ने पूजा कथा को लेकर लोगों के बीच चंदा का निर्णय लिया तो अलकुसा कोलियरी में कार्यरत सभी बीसीसीएल मजदूरों ने अपनी स्वेच्छा से हर व्यक्ति 501पांच सौ एक रुपये का सहयोग राशि प्रदान करने का कार्य किये है जिन्हें मैं अपने बेरोजगार मजदूर साथियों सहित अभिभावक के रूप में उनका आभार व्यक्त करता हूँ।

इसी प्रकार चंदा के लिए जब हमने गया रविदास जी के पास गए तो उनसे उनके आर्थिक के अनुसार 21/51रु की मात्र आशाएं थी लेकिन उन्होंने हमारी आशाओं से ऊपर उठकर बिना कुछ कहे 501 रुपये चंदा काटने को कहा और राशि प्रदान किये।इसलिए सत्यनारायण स्वामी के कथा में हमारे मजदूर साथियों ने सर्वसम्मति से मुख्य यजमान के रूप में श्री गया रविदास जी को चयन किया है।और मजदूरों में पूर्ण विश्वाश है कि वे इस कार्य मे अपना अहम योगदान देंगे। वहीं बैठक में उपस्थित गया रविदास ने कहा कि सत्यनारायण स्वामी के कथा में मजदूरों ने निस्वार्थ भवना से मुझे मुख्य यजमान चयन किया है मैं निष्ठा पूर्वक अपनी जिम्मेवारी निर्वहन करने का संकल्प लेता हूँ।

और सर्व धर्म के लोग भाई माता बहने हमारे इस पूजा में शामिल होकर हमे अपना आशीर्वचन प्रदान कर पुण्य के भगी बने। मौके पर छोटेलाल चौबे,छोटू खान,आफताब खान,रविन्द्र वर्मा,शिव कुमार पासवान,छोटू महतो,संजय भुइयां,राज कुमार चौहान,सुरेंद्र भुइयां, जगदीश भुइयां, विजय नोनियाँ,बैजनाथ पासवान,अली हुसैन आदि मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com