रांची। शारदीय नवरात्रि की महानवमी के पावन अवसर पर, सामाजिक संस्था ‘सेवा और समर्पण’ ने एस एम एम सी एच परिसर में भव्य 101 कुंवारी कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती काजल झा मित्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कन्याओं को दुर्गा माता का स्वरूप मानकर उनका पूजन किया गया।
अतिथियों ने बताया कन्या पूजन का महत्व
इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने कन्या पूजन के महत्व पर प्रकाश डाला:
- मुख्य अतिथि, अशर्फी अस्पताल के सीईओ, श्री हरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक कन्या में माता दुर्गा का दिव्य रूप विद्यमान होता है। उनका पूजन घर और जीवन में शांति, सौभाग्य और आशीर्वाद लाता है। उन्होंने इसे सद्गुण अपनाने और नैतिकता व विवेक के मार्ग पर चलने की प्रेरणा बताया।
- विशिष्ट अतिथि, समाजसेवी प्रभात रंजन ने कहा कि कुमारी कन्याओं की पूजा से देवी दुर्गा और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, जिससे भक्तों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।
- विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मौसमी और पुष्पा सिंह ने इस अनुष्ठान को नारी शक्ति और पवित्रता के प्रति सम्मान व्यक्त करने का प्रतीक बताया।
- संस्था की अध्यक्ष काजल झा मित्रा ने कहा कि छोटी कन्याएं शुद्ध मूल रचनात्मक शक्ति और सृजन का प्रतीक मानी जाती हैं।
- मिल्टन पार्थ सारथी ने इस कार्यक्रम को प्रशंसनीय और अनुकरणीय बताते हुए ‘सेवा और समर्पण’ संस्था के प्रयास की सराहना की।
इस सफल आयोजन में मनीषा सिंह, कुणाल, संजीव, सुप्रिती वर्मा, सुरभि, स्नेहा, रेखा शर्मा, लीला शंकर, शालू, शिवानी, रचना, ज्योति, सीमा, विभा, मौसमी, अंजना, रूबी, मृदुला, छवि और अनीशा समेत कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।