

ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ चुका है, जिसका ताजा उदाहरण सोमवार देर शाम रांगामाटी-मिलन चौक मार्ग पर देखने को मिला। तीन अज्ञात अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र फाल्गुनी गोप और उनके साथी दुर्गा सोरेन पर हमला कर तीन लाख रुपये लूट लिए। हमले में दुर्गा सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस की लापरवाही का परिणाम
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ईचागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की भूमिका क्या है? न गश्ती, न चौकसी और न ही सुरक्षा व्यवस्था—नतीजा यह कि अपराधी आम लोगों पर आसानी से टूट पड़ते हैं।

थाना प्रभारी की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल

ईचागढ़ थाना प्रभारी पर पहले भी गंभीर सवाल उठते रहे हैं। कुछ दिनों पहले का मामला अभी तक ताजा है, जब उन्होंने एक साधारण व्यक्ति को खाकी वर्दी पहनाकर वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात कर दिया था। इस नकली चौकीदार प्रकरण का खुलासा तब हुआ, जब नेशनल हाईवे पर ड्यूटी के दौरान नारायण गोराई की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई थी।
*अवैध बालू कारोबार में संलिप्तता के आरोप*
थाना प्रभारी पर अवैध बालू खनन और परिवहन में मिलीभगत के गंभीर आरोप भी हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि प्रति ट्रिप आठ हजार रुपये वसूलने के बाद ही रात के अंधेरे में सैकड़ों हाइवा ट्रक अवैध बालू ढोते हैं।
कानून-व्यवस्था की धज्जियां
ईचागढ़ थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। सवाल उठता है कि आखिर थाना प्रभारी और ईचागढ़ पुलिस को किसका वरदान प्राप्त है, जिसके बल पर वे खुलेआम कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए भी कुर्सी पर टिके हुए हैं?
कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ईचागढ़ थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। लोगों का कहना है कि जब तक थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक अपराधियों के हौसले बुलंद रहेंगे और आम लोगों का जीवन सुरक्षित नहीं हो पाएगा।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com