

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी पूजा के दौरान सेवा भावना के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि अभी कुछ ही दिनों में दुर्गा पूजा काली पूजा दीपावली तथा छठ जैसे बड़े-बड़े त्यौहार आने वाले हैं । इन त्योहारों को आर्थिक रूप से कमजोर लोग नहीं मना पाते हैं । ऐसे लोगों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से बराकर के युवा समाजसेवियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने अपना हाथ आगे बढ़ाया ।

जिसमें मनोज महतो, जितेश कुमार, चन्दन झा के संयुक्त सहयोग से बराकर शहर के श्री मारवाड़ी विद्यालय के समीप मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम के माध्यम से मद्रासी पाड़ा देव नगर क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को चिन्हित करके उन्हें साड़ी प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पप्पू सिंह तथा श्री मारवाड़ी विद्यालय की टीआईसी दीपिका राय तथा अन्य शिक्षक गण मौजूद थे । इस अवसर पर पप्पू सिंह ने बताया कि युवाओं द्वारा सेवा कार्य के लिए बढ़ाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है और इससे कई जरूरतमंद लोगों को सहायता मिलेगी । उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो इस कार्यक्रम का और विस्तार करते हुए लोगों को सहायता पहुंचाया जाएगा ।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com