

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी। कल्याणेश्वरी रोड स्थित बराकर अग्रसेन भवन में मारवाड़ी वैश्य समाज के परोधा श्री अग्रसेन महाराज की जयंती सोमवार की शाम को धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम के पूर्व श्री अग्रसेन महाराज की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि की गई और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया

। आए हुए मेहमानों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बराकर शाखा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत बाल कलाकार सिया, सनाया , अनिमेषा , पिछु , कृष्णवी ने गणेश वंदना से आरम्भ किया ।

वही बाल कलाकार शानवी , कीमियारा , अंशिका , स्वेक्षा ,ने अग्रसेन महाराज जीवन चरित पर प्रकाश डाला और उनके बताया हुए रास्ते पर चलने को कहा , उन्होंने कहा कि पूरे वैश्य समाज को एक फूल की माला की तरह बांधा जा सकता है ।
यह अग्रसेन महाराज का संदेश है । राजस्थान के वैश्य समाज पूरी दुनिया में व्यापार के माध्यम से एक अलग पहचान रखते है । जिसकी धमक चारों ओर सुनाई देती है । इस दौरान राजस्थानी नृत्य गीत संगीत भी कार्यक्रम का अंग था ।
इस अवसर पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल , सचिव हैमलेखा अग्रवाल , संध्या मस्कारा ,रश्मि माधोगढिया ,कृष्णा अग्रवाल ,मीणा मस्करा , विनीता जालान , उपस्थित थी ।
वही मारवाड़ी वैश्य समाज से कैलाश मांसारामका , शिव कुमार अग्रवाल , अर्जुन अग्रवाल ,दिलीप कैडीया, महेश सराफ, सुशील अग्रवाल , बालमुकुंद अग्रवाल , सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com