धनबाद – मारवाड़ी युवा मंच की धनबाद शाखा और शक्ति शाखा मिलकर आगामी 24 सितंबर को एक शानदार डांडिया नाइट का आयोजन करने जा रही हैं। यह कार्यक्रम क्रिस्टल इंटरनेशनल होटल, धनबाद में होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल (युवा मंच) और अध्यक्षा मेघा शर्मा (शक्ति शाखा) का कहना है कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकजुट करने और एक-दूसरे से जुड़ने का मौका देते हैं।
डांडिया और मनोरंजन के खास इंतजाम
इस भव्य आयोजन में एक खास डीजे टीम द्वारा डांडिया नाइट की मेजबानी की जाएगी। कार्यक्रम में बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस और बेस्ट डांडिया कपल के लिए आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
शक्ति शाखा की सचिव ईशा अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन को लेकर समाज में काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होने की उम्मीद है। डांडिया के अलावा, हाउजी और कई अन्य मनोरंजक गेम्स भी रखे गए हैं ताकि सभी प्रतिभागियों का भरपूर मनोरंजन हो सके।
इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच और शक्ति शाखा के कई पूर्व अध्यक्ष और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।