कुल्टी, बराकर: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले के कटुआ से दंडवत करते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले भक्तों की टोली का बराकर पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। इस टोली में 28 वर्षीय विक्रम माझी दंडवत कर रहे हैं, जबकि उनके दो सहयोगी संजीत कुमार माझी और विकास माजी इस कठिन संकल्प को पूरा करने में हर कदम पर उनका सहयोग कर रहे हैं।
जैसे ही यह टोली बराकर पहुंची, इनका भव्य स्वागत किया गया और इन्हें बेगूनिया स्थित गौरांग मंदिर लाया गया। यहां उनके लिए कुछ घंटों के विश्राम और भोजन-पानी का प्रबंध किया गया।
इस संबंध में विक्रम माझी ने बताया कि उन्होंने 1 अगस्त से यह पवित्र यात्रा शुरू की थी और एक महीने में वह बराकर तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसी तरह आगे बढ़ते हुए लगभग 1655 किलोमीटर की दूरी एक वर्ष में पूरी करके केदारनाथ धाम में संपन्न होगी।
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्री राम सिंह ने इस मौके पर कहा कि भक्ति में अपार शक्ति होती है, जो इन भक्तों के इस दृढ़ संकल्प से पता चलती है। उन्होंने कहा कि इतनी विशाल यात्रा भक्ति की शक्ति का सीधा साक्षात्कार होगी। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कई सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने भक्तों को फल और मिठाई देकर उनकी आगे की यात्रा के लिए विदा किया।