चंचल गोस्वामी
गोविंदपुर: शुक्रवार, 30 अगस्त 2025 की शाम को अमरपुर के ग्रामीणों ने एक शख्स को एटीएम में छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा और उसे गोविंदपुर थाना ले आए। ग्रामीणों ने बताया कि व्यक्ति उपर बाजार स्थित एटीएम में पेचकस और प्लास की मदद से मशीन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान रितिक रोशन (24), पिता- अनिल यादव, निवासी लाइन पार, मिर्जापुर, नवादा (बिहार) के रूप में बताई। उसने यह भी खुलासा किया कि वह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है जो अलग-अलग एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर अवैध तरीके से पैसे निकालता है।
इस मामले में गोविंदपुर थाने में कांड संख्या 410/2025, दिनांक 30/08/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता, 2023 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
जब्त सामान:
- एक नुकीला पेचकस
- एक प्लास
- एक एटीएम कार्ड