

रिपोर्ट,अरुण कुमार सैनी
केंदुआ(धनबाद) राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर ,अशोक नगर धनसार धनबाद में गुरुवार को एक दिवसीय विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया एवं अपने अपने प्रदर्श को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने अतिथियों का परिचय कराया एवं कार्यक्रम की भूमिका रखी। इस क्रम में उन्होंने कहा कि विज्ञान मेला जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करती है। राजकमल में प्रत्येक वर्ष विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन किया जाता है

और यहां से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता बाल वैज्ञानिक प्रांतीय विज्ञान मेला में भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से मैं आईआईटी आईएसएम के उपनिदेशक डॉ धीरज कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपने व्यस्ततम क्षणों में से कुछ क्षण निकालकर आतिथ्य स्वीकार किया। प्राचार्य श्री मिश्रा ने कहा कि विद्यालय स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक 30 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित प्रांतीय विज्ञान एवं गणित मेला में भाग लेंगे जो बाघमारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी आईएसएम के उपनिदेशक डॉक्टर धीरज कुमार थे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि राजकमल के बाल वैज्ञानिक प्रतिभावान है, इन्हें ठीक से तराशा गया तो कल ये बड़े वैज्ञानिक बनेंगे। उन्होंने उन शिक्षक शिक्षिकाओं को भी धन्यवाद दिया जिन लोगों के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने प्रदर्श तैयार किया एवं उसकी व्याख्या की। बताते चलें कि मुख्य अतिथि डॉक्टर धीरज ने प्रदर्शों का अवलोकन भी किया। इस विज्ञान मेला में शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग के बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव, भोजन संरक्षण, जल प्रदूषण नियंत्रण, संवेदकों एवं नवाचार पर आधारित प्रदर्श बनाए गए ।सौर ऊर्जा ,जीवाश्म ईंधन, सरल आवर्त गति, आनुवांशिकी पदार्थ जैसे विषयों पर भी प्रदर्श तैयार किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने की। विद्यालय के उप प्राचार्य मनोज कुमार ने आभार व्यक्त किया वहीं मंच संचालन हिंदी के शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने किया।विज्ञान मेला के मुख्य समन्वयक विभूति प्रसाद सिंह थे। बाल वर्ग में आदित्य राज ,अंशुमन अग्रवाल, सुमित, अद्वित गोस्वामी, चाहत कुमारी ,आर्यन प्रकाश, देव जीत बनर्जी, युवराज, प्रिंस कुमार, प्रतीक कुमार ने प्रथम, किशोर वर्ग में ऋषु राज सृष्टि शर्मा, आरोही गुप्ता, ऋषि राज, खुशी कुमारी, आदर्श कुमार, ओजल, अर्णव गौतम एवं शुभम कुमार, तरुण वर्ग में प्रज्ञा, सागर सिंह
,ऋषभ राज, सुमित कुमार यादव, समृद्धि ,शिवम कुमार, शांभवी, सूरज श्री ज्ञान ,प्रशंसा अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिशु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में जयश्री, काव्या कशिश, माही कुमारी, ऋतुराज शर्मा, श्लोक कुमार सिंह, वरदान श्रीवास्तव। एवं युवराज कुमार हैं। विज्ञान एवं गणित के प्रदर्शों का निर्णय विद्यालय के विज्ञान एवं गणित शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया जिन में मनोहर कुमार, सुषमा पांडे ,कृपाल सिंह,गणेश झा,कौशिक सेन,
सूरज सिंह, अजीत कुमार चौबे, नवीन कुमार,ओम प्रकाश पांडे , सखदेव सिंह, प्रतिमा चौबे ,रतीश रंजन मिश्रा, निवास कुमार, बबीता सिंह, अजय कुमार पाठक, दिलीप कुमार दास, अंजू सिंह, शांता कुमारी, कुणाल विश्वकर्मा, अनीक कुमार माजी, मधुकर कुमार, कुणाल कुमार, रोनित मंडल, अजय किशोर झा, भावना भगवानी ,सिमरन कुमारी, रीता कुमारी, विनय सिंह, संजय महतो, स्वागत पाठक, अरुण कुमार, नीलम कुमारी, संतोष निषाद, रिद्धि अग्रवाल एवं सुमन कुमारी के नाम शामिल है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, विद्यालय के सचिव संजीव अग्रवाल,समिति सदस्य मुरलीधर पोद्दार, अरुणा भगानिया,विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार, उप प्राचार्या लीला सिंह, प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार, सुमोना दीक्षित , एवं छंदा बनर्जी उपस्थित थी।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com