• Mon. Sep 22nd, 2025

Raksha Bandhan 2025 Date: 8 या 9 अगस्त कब है रक्षाबंधन? शुभ मुहूर्त और खास योग

Byadmin

Aug 7, 2025

 

 

रक्षाबंधन का पावन पर्व इस साल 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करेंगी।

 

*रक्षाबंधन की तिथि और शुभ मुहूर्त:*

 

– पूर्णिमा तिथि आरंभ: 8 अगस्त 2025, शुक्रवार, दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से

– पूर्णिमा तिथि समाप्त: 9 अगस्त 2025, शनिवार, दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक

– राखी बांधने का शुभ समय: सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक

 

*इस साल के खास योग और नक्षत्र:*

 

– नक्षत्र: श्रवण नक्षत्र दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक रहेगा, जो शुभ कार्यों के लिए बहुत ही मंगलकारी माना जाता है।

– शुभ योग: सौभाग्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग इस दिन रहेंगे, जो सौभाग्य और सुख-समृद्धि लाते हैं।

 

रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक है।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *