

सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना परिसर के एक कमरे में एक 55 वर्षीय अधेड़ अनिल महतो ने कंबल के टुकड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई हैं
सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार संवैया, हेड क्वार्टर डीएसपी प्रदीप उरांव एवं प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी दलबल के साथ आदित्यपुर थाना पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतक को बाहर निकाला उसके बाद आनन- फानन में लेकर टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने अनिल महतो को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ समीर कुमार संवैया ने बताया कि मृतक़ के खिलाफ सविता महतो नामक महिला ने अपनी सौतेली नाबालिग बेटी को भड़काने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि पूछताछ को लेकर जांच अधिकारी द्वारा उन्हें थाना बुलाया गया था। बार- बार बुलाने के बाद शुक्रवार को वह थाना पहुंचा। इस दौरान उन्होंने अपने मोबाइल से शिकायकर्ता के नाबालिग बेटी के साथ हुए अश्लील चैटिंग को डिलीट कर दिया था मगर जांच अधिकारी ने उनकी चोरी पकड़ ली और उसके अश्लील चैटिंग को रिकवर कर लिया। भेद खुलने और समाज में बदनामी के डर से मृतक़ ने मौके का फायदा उठाकर एक कमरे में रखे पुराने कंबल के टुकड़े से पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली। वैसे उन्होंने माना कि कहीं न कहीं जांच अधिकारी अनीता सोरेन की भी गलती है। उनके खिलाफ मानवाधिकार आयोग के नियमों के तहत जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि मृतक शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है। इधर सूचना पर पहुंचे परिजन मृतक़ के इस कृत्य को जानकर सन्न रह गए। इस संदर्भ में मृतक के भाई अशोक कुमार ने जानकारी दी कि सुबह 9:30 के आसपास अनिल महतो को जांच के लिए थाना बुलाया गया था। घर समय पर नहीं पहुंचने पर कई बार उनके फोन पर कॉल भी किया गया मगर उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया। शाम में थाना पहुंचने पर पता चला कि थाना में अनिल महतो सुसाइड कर लिया हैं। उन्होंने जांचकर्ता अनीता सोरेन पर आरोप लगाया कि किस तरह का जांच किया गया जिसके कारण अनिल महतो ने सुसाइड कर ली। अनिल महतो शादीशुदा है जिनके तीन बच्चे एवं आदित्यपुर-2 रोड नंबर 7 में एक स्टेशनरी की दुकान हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मामला की जानकारी उनके परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं दी। हालांकि सूचना मिलते ही परिजनों ने थाना में जमकर काटा बवाल।फिलहाल वरीय पदाधिकारी ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com