
गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड ऊपर बाजार चौक में सोमवार सुबह हुई दुर्घटना में बीसीसीएल कर्मी जग्गू टुडू उर्फ फागु टुडू (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी अनीता टुडू (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
वह बलियापुर प्रखंड अंतर्गत बिरसिंहपुर पंचायत के सरिसाकुंडी गांव के निवासी थे। जग्गू बीसीसीएल की लोदना एरिया में कार्यरत हैं। बीसीसीएल कर्मी पिता की मौत के बाद उन्हें अनुकंपा पर नौकरी मिली है । वह अपनी पत्नी को लेकर अपना ससुराल टुंडी प्रखंड के विरमपहाड़ी गांव जा रहे थे । गोविंदपुर ऊपर बाजार क्रॉसिंग को पार कर वह कोलकाता के सर्विस लेन होते हुए टुंडी रोड पकड़ने वाले थे। इस बीच ऊपर बाजार में तेज रफ्तार से आ रही 20 चक्का ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया ।

पति-पत्नी मोटरसाइकिल समेत ट्रक के नीचे आ गए । इस बीच वीरेंद्र रजक, संदीप विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा , जहीर अंसारी, गब्बर अंसारी समेत आसपास के लोग जुटे। गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने नागरिकों के सहयोग से ट्रक के नीचे से दोनों को बाहर किया। अनीता टुडू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। पुलिस ने दोनों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां अनीता टुडू को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल जग्गू को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है ।

उनका एक हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । स्थिति गंभीर बनी हुई है । पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अनीता टुडू का शव परिजनों को सौंप दिया है । परिवार में तीन पुत्रियां हैं। इस घटना से सरिसा कुंडी गांव में मातम पसरा हुआ है।
बॉक्स जीटी रोड पर थम नहीं रहे हादसे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी जीटी रोड गोविंदपुर में दुर्घटनाएं थम नहीं रही है। हर हफ्ते सड़क पर हाथ से हो रहे हैं और लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। ट्रैफिक सिग्नल के बाद भी जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है और ना ही दुर्घटनाएं थम रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि घटना के दौरान उस तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस नहीं थी। यदि पुलिस रहती तो हादसा टल सकता था । लोगों का यह भी कहना है कि ट्रैफिक सिग्नल के हिसाब से स्थानीय लोग नहीं चलते। ट्रैफिक सिग्नल की धज्जियां उड़ाते हुए लोग सड़क पार करते हैं और तेज गति से आ रही गाड़ियां उन्हें रौंद कर पार हो जाती है। पिछले हफ्ते कोलकाता लेन में लाल बाजार के स्पीड ब्रेकर के पास दो दुर्घटनाए हुई। संयोगवश देर रात हुई दुर्घटना के कारण लोगों के जान माल का खतरा नहीं हुआ।
दिन में घटना होती तो कई लोग मौत के शिकार हो जाते। नागरिक समिति गोविंदपुर के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि गोविंदपुर बाजार इलाके में स्पीड ब्रेकर भी दुर्घटनाओं का एक कारण बन गया है । इससे सड़क जाम भी लग रहा है। उन्होंने परियोजना निदेशक से गोविंदपुर बाजार इलाके में जीटी रोड के सभी स्पीड ब्रेकर को हटाकर उसके स्थान पर रंबल स्ट्रिप लगाने की मांग की है । उन्होंने कहा रात में तेज गति से जीटी रोड पर चलने वाली गाड़ियों को स्पीड ब्रेकर का पता नहीं चल पाता है और स्पीड ब्रेकर में गाड़ियां जंप कर जाती हैं। विगत 31 मार्च की रात एक 22 चक्का ट्रक जंप करते हुए जीटी रोड की रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस लेन में आ गई । फिर एक मार्च की रात को भी इस स्थान पर दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि बाजार इलाके के सभी स्पीड ब्रेकर से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है और प्राधिकरण के अधिकारियों से बार-बार आग्रह करने के बाद भी स्पीड ब्रेकर को हटाया नहीं जा रहा है। स्पीड ब्रेकर की जगह रंबल स्ट्रिप लगाना आवश्यक है ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
