
अररिया: बिहार के अररिया में एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत मामले में लापरवाही बरतने को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस टीम पर हमला के बाद भी थानाध्यक्ष द्वारा गोली नहीं चलाई जाने को लेकर कार्रवाई की गई. फुलकाहा थाना के पुलिस वाहन चालक गृहरक्षक अजय कुमार पासवान पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है.
DIG ने ले लिया बड़ा एक्शन: पुलिस की जांच में थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह और वाहन चालक होमगार्ड जवान अजय कुमार पासवान की लापरवाही सामने आई है. पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक पीके मंडल के निर्देश पर की गई है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई है. इस एक्शन के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

जांच में यह बात सामने आई: घटनास्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयान, क्षतिग्रस्त गाड़ी के विवरण से पता चला है कि फुलकाहा थानाध्यक्ष ने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से छापेमारी दल का नेतृत्व किया. सरकारी वाहन को उल्टी दिशा में रखा गया. जिस कारण अभियुक्त को गिरफ्तार कर लौटने के क्रम में चालक द्वारा वाहन को बैक नहीं कर पाने के कारण इस कांड के अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर हमला कर अपराधी अनमोल यादव को छुड़ा लिया गया.

कब हुआ था हमला ?: दरअसल, बीते 12 मार्च की रात यानी होली से ठीक पहले नरपतगंज के फुलकाहा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर चौक पर गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान आरोपियों को छुड़ाने के लिए उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था. इस हमले में दारोगा राजीव रंजन बुरी तरह से घायल हो गए थे. गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई थी.
मुंगेर के रहने वाले थे एएसआई राजीव रंजन: मृतक एएसआई राजीव रंजन मल्ल मुंगेर जिला के नया रामनगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर के रहने वाले थे. राजीव रंजन फुलकाहा थाना में दो वर्षों से पदस्थापित थे. मौत का स्पष्ट कारण पुलिस नहीं बता रही है. मृतक को दो बेटी है. परिवार पटना में रहता है.
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
