
बिरेंद्र गिरी, पत्रकार।
आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग सह अध्यक्ष झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय में जेआरडीए प्रबंध पर्षद की 35वीं बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर आयुक्त ने बेलगड़िया टाउनशिप में सुरक्षा, पानी, बिजली, साफ सफाई, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। साथ ही एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन, मेधा डेयरी बूथ तथा बेलगड़िया टाउनशिप के निवासियों की सुरक्षा के लिए टाउन आउट पोस्ट (टी.ओ.पी.) स्थापित करने का प्रस्ताव, भूमि हस्तांतरण तथा आवास ऑनरशिप ट्रांसफर में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बैठक के क्रम में आयुक्त ने बेलगड़िया टाउनशिप में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पलानी मोड़ वाया फेज 5 से रानी रोड का चौड़ीकरण व मरम्मत, फेज 1, 2 एवं 3 में नालियों एवं सेप्टिक टैंक की साफ सफाई, सड़क चौड़ीकरण व पेवर ब्लॉक बिछाना, सुलभ शौचालय का निर्माण, पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए पाइपलाइन बिछाना, वित्तीय वर्ष 2025 – 26 का प्रस्तावित बजट, ऑडिटर की नियुक्ति, शॉपिंग सेंटर में दुकानों का एलॉटमेंट सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की।
आयुक्त ने कहा कि जेआरडीए के सुचारु कामकाज के लिए प्रबंध पर्षद की त्रैमासिक बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। उन्होंने लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) एवं नन लीगल टाइटल होल्डर (नन एलटीएच) के शिफ्टिंग, अलॉटमेंट एवं मुआवजा में एसओपी का पालन करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त सह प्रबंध निदेशक जेआरडीए सुश्री माधवी मिश्रा, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समिरन दत्ता, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, जेआरडीए प्रभारी सह सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएलओ श्री राम नारायण खलको, डीएसपी श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, बीसीसीएल के निदेशक (संचालन) श्री संजय सिंह, महाप्रबंधक झरिया मास्टर प्लान श्री फुल झा, महाप्रबंधक पर्यावरण श्री राजीव चोपड़ा, क्षेत्रीय प्रबंधक आरआइ – 2 श्री संजीव सिंह, जेआरडीए के सलाहकार श्री डीएन माहापात्रा, वित्त श्री अजय भारतीया, विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री एसके कश्यप के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
