
नालंदा : बिहार में हत्याएं आम बात है. आए दिन कभी किसी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है तो कभी किसी को चाकू घोंपकर. इन हत्याओं में कभी-कभी ऐसी खौफनाक तस्वीर उभरकर सामने आ जाती है जो अंदर से हिला कर रख देती है. कुछ ऐसा ही मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से सामने आया है.
*नालंदा में सनसनीखेज हत्याकांड :*

नालंदा में एक बुजुर्ग की इतनी बेरहमी से हत्या की गई है कि सुनकर किसी का भी रूह कांप उठेगा. मामला बेन थाना क्षेत्र के महा बिगहा गांव का है. जहां बदमाशों ने पहले बुजुर्ग का ईंट पत्थर से सिर कूचा, आंखें फोड़ी, फिर प्राइवेट पार्ट को भी काट डाला. मृतक की पहचान बेन थाना क्षेत्र लकैयापर गांव निवासी स्व. नंदपाल के 60 वर्षीय पुत्र बालकिशन पाल के रूप में हुई है.

*हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका :*
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. इसके साथ ही जांच पड़ताल में जुट चुकी है. कहा जा रहा है कि किसी ने रात को बेरहमी से बुजुर्ग की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया होगा.
”पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच कर तफ्तीश कर रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. जांच चल रही है.”- राजीव रंजन, बेन थानाध्यक्ष
*जानवरों के लिए दवा लाने निकले थे :*
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बालकिशन पाल मंगलवार दोपहर 12 बजे जानवरों के लिए दवा लाने बेन बाजार गए थे, लेकिन रातभर घर नहीं लौटे. आज ग्रामीणों ने सड़क किनारे उनका शव पड़ा देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी.
लोगों में दहशत : हत्या की नृशंसता देखकर गांव के लोग भयभीत हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग इसे बेहद दर्दनाक व जघन्य अपराध बता रहे हैं. पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सभी पहलुओं पर बारिकी से तफ्तीश कर रही है.
*CCTV फुटिज खंगाल रही पुलिस :*
स्थानीय लोगों का कहना है कि बालकिशन पाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे यह मामला और अनसुलझा हो गया है. फिलहाल बेन थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर संदिग्ध की तलाश में जुट चुकी है. इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में दहशत और गम का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
